Ma Nanna Super Hero Review: एक बेटा, दो पिता, कैसे मैनेज करेगा जॉनी दोनो के रिश्ते को???

Published: Sun Oct, 2024 4:42 PM IST
Ma Nanna Super Hero Review In Hindi

Follow Us On

एक साउथ की फिल्म, जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया है, इस फिल्म को देखकर आपकी आँखों से आंसुओं की एक लंबी कतार बहने वाली है। फिल्म की कहानी इतनी भावनात्मक है कि आप शुरू से अंत तक इस फिल्म को देखना चाहेंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं अभिलाष रेड्डी कोंकला और फिल्म के मुख्य कलाकार हैं आमानी, अर्णा, अनी, सुधीर बाबू, हर्षित रेड्डी, सतीश सरिपल्ली, शशांक, राजा सुंदरम आदि।

फिल्म की कहानी बहुत ही भावनात्मक ढंग से आगे बढ़ती है, जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 7 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म की कहानी आकर्षक है, जो आपको अपने भावनात्मक तत्वों के जरिए पूरी कहानी देखने तक बांधकर रखेगी। लेकिन एक समस्या है, ये फिल्म अभी केवल तेलुगु भाषा में ही थिएटर्स में रिलीज की गई है, जिसे अगर आप अंग्रेजी सबटाइटल में देख सकते हैं, तो देखिए, नहीं तो अभी आपको इसके हिंदी ओटीटी रिलीज तक इंतजार करना होगा।

आइए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है ये फिल्म और आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं, और अगर देखनी चाहिए, तो क्यों?

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक अनाथालय के साथ होती है, जहाँ आपको एक पिता प्रसाद (साई चंद), जो ट्रक ड्राइवर है, अपने बेटे को कुछ दिनों के लिए अनाथालय में छोड़कर जाता हुआ दिखाया गया है, और वापस आकर उसे लेने का वादा करके जाता है।

असल में प्रसाद को पैसों की बहुत जरूरत है, और अपनी उसी जरूरत को पूरा करने के लिए वो बाहर जाता है, लेकिन कहानी में बिल्कुल उल्टा होता है। प्रसाद को ड्रग्स के मामले में जेल जाना पड़ता है, और वो वापस अपने बेटे को लेने भी नहीं आ पाता है। कहानी आपको 80 के दशक की दिखाई जाएगी, जब मोबाइल फोन या फिर लैंडलाइन फोन नहीं हुआ करते थे, जिससे वो अपनी मजबूरी अनाथालय की मैनेजर झांसी को कुछ भी बता पाता।

आगे आपको देखने को मिलेगा कि वो लड़का, जिसे प्रसाद अनाथालय में छोड़ गया था और वापस नहीं आया लेने, श्रीनिवास (सयाजी शिंदे) के द्वारा गोद ले लिया जाता है, और बड़ा होकर फिल्म का हीरो जॉनी के रोल में नजर आता है। अब इस जॉनी के भी बीवी और बच्चे हैं, जिनके सामने वो किसी बड़े से गलत लहजे में बात नहीं करता है, ताकि बच्चों पर बुरा असर न पड़े और बच्चे बड़ों की इज्जत करने वाले बने रहें।

जॉनी अपने पिता को बहुत इज्जत और प्यार देता है, लेकिन पिता और बेटे के बीच कभी भी एक अच्छा रिश्ता नहीं बन पाया। एक दिन जॉनी के दत्तक पिता किसी वजह से जेल चले जाते हैं, और उन्हें छुड़ाने के लिए जॉनी को पूरे एक करोड़ रुपये का इंतजाम करना होता है, जिसकी वजह से जॉनी अपने असली पिता प्रसाद से मिलता है, पैसों का इंतजाम करने के लिए। अब अंत में क्या जॉनी के असली पिता प्रसाद उसे वापस मिलेंगे, या फिर श्रीनिवास और जॉनी के बीच रिश्ते में सुधार होगा, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के मुख्य कलाकार जॉनी (सुधीर बाबू), महेश बाबू के जीजा हैं, उनकी छोटी बहन के पति। इनके अलावा फिल्म में आपको सयाजी शिंदे, साई चंद, अर्णा आदि देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी लिखी है अभिलाष रेड्डी कोंकला ने, और निर्देशन भी इन्होंने ही किया है।

निष्कर्ष

एक अच्छी कहानी है, जिसे IMDB पर 9.2 की रेटिंग मिली है, और मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए जाते हैं। अगर आपको पिता और बेटे की भावनाओं से भरी कहानी देखना पसंद है, जिसमें खूब सारे आंसू बह सकें, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

“जिगरा” फिल्म देखने की 4 वजहें

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment