Gutar gu session 2 review in hindi:अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 अक्टूबर को एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम गुटर गू सीजन 2 है,
सिरीज़ का जॉनर कॉमेडी और ड्रामा है। जिसमें हमें टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलते हैं और हर एक एपिसोड की लेंथ तकरीबन 30 से 35 मिनट की है। जिसका डायरेक्शन साकिब पंडोर ने किया है,
जिन्होंने इससे पहले गुटर गू सीजन वन का भी निर्देशन किया था। सीरीज की कहानी दो कॉलेज स्टूडेंट्स और कपल्स ऋतु और अनुज की है जोकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कदम रखने वाले हैं।
कहानी– सिरीज़ की स्टोरी लड़कपन के प्यार में डूबे हुए दो लोगो की है जिनका नाम रितु और अनुज है, जो कि अपना हाई स्कूल कंप्लीट कर चुके हैं साथ ही साथ में कपल्स भी हैं और एक दूसरे को बहुत चाहते हैं।
यहीं पर कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है जिसमें रितु अपने शहर से दूर अहमदाबाद के एक कॉलेज में एडमिशन लेने जा रही है। जिस कारण से इन दोनों में टेंशन का माहौल क्रिएट हो जाता है
कि अब यह दोनों किस तरह से एक दूसरे से मिल पाएंगे और ये रिलेशनशिप कैसे चलेगी। कहानी में आगे रितु अहमदाबाद के कॉलेज में एडमिशन लेलेती है जिससे इन दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती चली जाती हैं,
जिसे इस वेब सिरीज़ के मेर्क्स ने बहुत ही खूबसूरती से दर्शकों के सामने प्रेजेंट किया है। आगे की कहानी में अनुज कैसे अपने कॉलेज के एक नाटक का हिस्सा बनता है और कैसे वह अहमदाबाद रितु से मिलने जाता है
यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये वेब सीरीज जोकी अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट– सीरीज की पटकथा इस प्रकार से गढ़ी गई है जिसे देखकर ऑडियंस काफी इंगेजिंग फील करेगी। बात करें इसकी सिनेमाटोग्राफ की तो यह काफी खूबसूरती से की गई है जिसे देखकर आपको किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी।
खामियां– कुछ खास कमियां इस वेब सीरीज में नहीं पाई गई, लेकिन अगर हमें इसकी खामियों की बात करनी हो तो, सिरीज़ लेंथ थोड़ी कम की जा सकती थी।
फाइनल वर्डिक्ट– अगर आपको टीवीएफ पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज काफी पसंद आती हैं जिन में परमानेंट रूममेट्स जैसे सीरियल शामिल है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं।
जिससे आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। फिर चाहे बात हो इसकी कॉमेडी की या फिर इमोशन की सभी चीजों का बढ़िया तालमेल कहानी में देखने को मिलता है। जिसे आप अपनी कॉलेज लाइफ की जिंदगी से भी रिलेट कर सकेंगे।
वेब सिरीज़ को मेरी तरफ से 5/3.5* की रेटिंग दी जाती है।