Uprising Korean Movie Review In Hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक कोरियन फिल्म रिलीज की गई है जिसमें आपको एक्शन की भरमार देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 6 मिनट का टाइम देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं किम सान्ग मान और फिल्म की कहानी लिखी है शिन चेओल और पार्क चान-वूक ने।
यह कोरियन फिल्म आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी जो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बात करें अगर इसकी हिंदी डबिंग की तो बहुत अच्छी क्वालिटी की की गई है, और उससे भी अच्छी बात यह है कि फिल्म में आपको कोई भी न्यूडिटी या फिर एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन हां बहुत सारे ब्रूटल सीन आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे तो बच्चों को इस फिल्म से दूर रखें।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ज़ोरदार लड़ाई के साथ होती है। जिसमें आपको उस समय की कहानी दिखाई गयी है जब जापानीस और जोसियन (कोरियन) के बीच आये दिन युद्ध हुआ करते थे।
फिल्म में आपको जोंग रयो (राजा का बेटा) और जा रेओंग (सर्वेंट का बेटा) के बीच बचपन की दोस्ती दिखाई जाएगी ऐसी दोस्ती जिसमें वो एक दूसरे के लिए मरने और मारने को को भी तैयार रहते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आपको ऐसी सिचुएशंस पैदा होती हुई दिखेगी जिसकी वजह से दोनों के बीच में एक खूंखार दुश्मनी पैदा हो जाती है और अब उनकी दुश्मनी भी उस लेवल की होती है कि ये एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।
लेकिन जब जापानी लोग कोरिया पर हमला करते हैं और कोरिया बड़ी मुश्किल में होता है तब एक बेहतरीन योद्धा और राज्य के रक्षक की तरह यह दोनों अपनी आपसी दुश्मनी को भुलाकर दुश्मन देश से बहादुरी के साथ लड़ते हैं। जो आपको इस फिल्म के बिल्कुल शुरुआत में दिखाया गया है।
एक इंट्रस्टिंग कहानी है जिसे आप यह जानने के लिए देख सकते हैं कि आखिर क्यों इन दोनों बचपन के दोस्तों के बीच ऐसी खतरनाक दुश्मनी पैदा हो गई थी और फिर कैसे दोनों एक हो जाते हैं, ऐसी क्या सिचुएशन पैदा होती है जो देश की रक्षा के लिए इनकी दुश्मनी एक बार फिर से दोस्ती में बदल जाती है।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
यह एक एक्शन फिल्म है तो आपको इसमें भर भर के एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे। एक बेहतरीन फिल्म बनाकर तैयार की है जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है। फिल्म का पूरा कंटेंट चाहे वह एक्शन हो ड्रामा हो या फिर कैरेक्टर्स की एक्टिंग हो सब कुछ बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है।
अगर आपको खून खराबे वाली फिल्में देखना पसंद है जिसमें खूब सारे ब्रूटल सीन वाले एक्शन देखने को मिले तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही बनी है लेकिन उसके साथ में अगर आपका दिल कमजोर है और आप बहुत ज्यादा खून खराबा मार काट नहीं देख सकते हैं तो इस फिल्म को देखने की गलती ना करें।
फिल्म प्रोडक्शन क्वालिटी –
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी को बहुत ही हाई लेवल का रखा गया है। जिस एरा की कहानी दिखाई गई है उस समय को रिप्रेजेंट करने के लिए जो भी कॉस्ट्यूम डिजाइंस बीजीएम और स्क्रीन प्ले को यूज किया गया है यह सब मिलकर इस फिल्म को एक मास्टर पीस बनाते हैं। फिल्म का म्यूजिक फिल्म की कहानी को एक्सप्रेस करने में काफी मदद करता है जिसकी वजह से आप कैरेक्टर से खुद को इंगेज कर पाएंगे।
फिल्म के माइनस पॉइंट-
फिल्म की कहानी फर्स्ट हाफ में आपको बहुत ज्यादा इंगेजिंग लगेगी लेकिन उसके बाद में जो एक युद्ध वाला सीन दिखाया गया है उसके बाद मेकर्स ने फिल्म में 7 साल का गैप डाल दिया है अब आगे की कहानी 7 साल के बाद शुरू होती है जो आपको बहुत थोड़ा सा बोर करेगी लेकिन उसके बाद फिर कहानी इंटरेस्टिंग मोड़ ले लेती है।
फिल्म की कहानी को इमोशनली टच देने के लिए बीच-बीच में इमोशंस को भी डालने की कोशिश की गई है लेकिन वह बहुत अच्छे से काम नहीं कर पाए है। कहीं कहीं पर आप उन सींस के थ्रू कैरेक्टर्स से इमोशनली टच हो जाएंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं जिसमें मेकर्स की चूक साफ नजर आरही है।
निष्कर्ष :
कुल मिलाकर एक बहुत ही बेहतरीन एक्शन फिल्म बनकर तैयार हुई है जो एक्शन लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।अगर आपको एक हिस्टोरिकल, पीरियोडिक, एक्शन, थ्रीलर फिल्म जो बरुटालिटी से भरी हो देखना पसंद है, जिसके आगे आपको करैक्टर्स और उनकी कहानी से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप ये फिल्म देख सकते है।फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.1* और मेरी तरफ से फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3*।
ये भी पढिये
VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”
Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”
Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?