फिल्म की कहानी हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें हमें मुख्य किरदार के रूप में एलिज़ाबेथ टेलर नाम की एक सीनियर डॉक्टर और सर्जन नजर आती हैं।
एक मरीज, लिज़, जो अपेंडिक्स की समस्या से ग्रस्त है, को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है। डॉ. एलिज़ाबेथ उसे जांचने के बाद ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू करती हैं। ऑपरेशन सफल रहता है, लेकिन अगले दिन लिज़ की हालत बिगड़ने लगती है और उसे कार्डियक अरेस्ट के कारण दिल का दौरा पड़ जाता है।
इसके परिणामस्वरूप लिज़ की मृत्यु हो जाती है। लिज़ के माता-पिता एलिज़ाबेथ पर कोर्ट केस कर देते हैं, और कहानी एक कानूनी प्रक्रिया की ओर नया मोड़ लेती है। इतना ही नहीं, हॉस्पिटल यूनियन एलिज़ाबेथ का मेडिकल लाइसेंस भी रद्द कर देती है।
फिल्म की आगे की कहानी में एलिज़ाबेथ अपने हक की लड़ाई लड़ती हुई और खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश करती हुई अदालती कार्यवाही में दिखाई देती हैं। क्या एलिज़ाबेथ खुद को निर्दोष साबित कर पाती हैं? क्या उसे उसका मेडिकल लाइसेंस वापस मिल पाता है? इस दौरान वह किस तरह के मानसिक आघात से गुजरती हैं? यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी, जो फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
टेक्निकल पहलू
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी कमज़ोर है, जिसके कारण सभी दृश्य निम्न गुणवत्ता के नजर आते हैं। मूवी की पटकथा भी काफी कमज़ोर है, जिस पर निर्माताओं ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाता।
खामियां
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी पुरानी शैली की कहानी है, जिसे आपने पहले कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा। कहानी का निष्पादन काफी धीमा है, जिसके कारण आप कई बार बोरियत महसूस कर सकते हैं।
फिल्म के सभी कलाकारों की अभिनय क्षमता अच्छी है, लेकिन उनके पास करने के लिए कुछ खास नहीं था। इस वजह से किरदारों का विकास भी कमज़ोर रहता है, और फिल्म देखते समय आप किसी भी किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाते।
अंतिम फैसला
अगर आपको धीमी गति की ड्रामा फिल्में पसंद हैं, तो आप इस फिल्म को बेझिझक देख सकते हैं। हालांकि, फिल्म से ज्यादा उम्मीदें न लगाएं, क्योंकि इसकी कहानी पूरी तरह से अनुमानित है।
फिल्म में न तो कोई रोमांच है और न ही किसी प्रकार का एक्शन दिखाई देता है। कहानी को बहुत ही साधारण तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है। इसे केवल एक बार देखा जा सकता है।
READ MORE
Singham Again Cast Salary: आखिर क्यों अक्षय कुमार मिले इतने करोड़ रूपये” छोटे से रोल के लिए” ?