a mistake 2024 movie review in hindi:हॉलीवुड के तरफ से सिनेमाघरो में एक नई फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘ए मिस्टेक‘ है, फिल्म का जोनर थ्रिलर और ड्रामा है। जिसकी लेंथ एक घंटा 41 मिनट की है। “ए मिस्टेक फ़िल्म की रिलीज़ डेट 10 अक्टूबर है”।
मूवी का “डायरेक्शन क्रिस्टीना जेप्स” ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म ‘सनशाइन क्लीनिंग’ और सन 2001 में आई फिल्म ‘रेन’ का निर्देशन किया है। “फिल्म की कहानी ‘एलिजाबेथ नाम की एक लेडी डॉक्टर पर आधारित है’ जिसमें उससे एक सर्जरी के दौरान कुछ मिस्टेक हो जाती हैं”।
कहानी- फिल्म की “स्टोरी हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसमें हमें मेन कास्ट के रूप में एलिजाबेथ टेलर नाम की कैरेक्टर नजर आती है” जो कि पेशे से एक सीनियर डॉक्टर और सर्जन है।
वहीं पर अपेंडिक्स से ग्रस्त पेशेंट लीज को भर्ती कराया जाता है जिसे डॉक्टर एलिजाबेथ एग्जामिन करने के बाद इसके ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू करती हैं। जिसके बाद ऑपरेशन भी सक्सेसफुल रहता है, लेकिन अगले दिन ही लिज नाम की इस पेशेंट की हालत बद से बत्तर होने लगती है और उसे कार्डियक अरेस्ट हो जाने के कारण दिल का दौरा पड़ जाता है।
जिससे इस पेशेंट की जान चली जाती है। इसके बाद लिस के माता-पिता एलिजाबेथ पर कोर्ट केस कर देते हैं, और फिल्म की कहानी एक कानूनी प्रक्रिया की ओर नया मोड़ ले लेती है। इतना ही नहीं एलिजाबेथ की सजा के तौर पर हॉस्पिटल यूनियन उसका मेडिकल लाइसेंस भी रद्द कर देती है।
फिल्म के आगे की कहानी में एलिजाबेथ खुद के हक की लड़ाई लड़ती हुई और खुद को बेकसूर साबित करती हुई अदालत ही कार्यवाही में दिखाई देती हैं। क्या एलिजाबेथ खुद को डिफेंड साबित कर पाती है क्या उसे उसका मेडिकल लाइसेंस फिर से वापस मिल पाता है।
इस दौरान किस तरह के मेंटल ट्रामे से वह गुजरती है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमा घरों में इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी लो है, जिससे फिल्म के सभी सीन्स लो क्वालिटी के नजर आते हैं।मूवी की पटकथा काफी कमजोर है जिस पर मेकर्स ने बिल्कुल भी काम नहीं किया है। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाता है।
खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी ओल्ड मॉडल स्टोरी है जिसे आपने इससे पहले बहुत सारी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा। कहानी का एग्जीक्यूशन काफी स्लो है जिससे आप कई बार बोरियत भी महसूस कर सकते हैं।
फिल्म के सभी कलाकारों की एक्टिंग बढ़िया है, लेकिन फिल्म में उन सभी के पास कुछ ज्यादा करने को नहीं था जिससे इसके करेक्टर डेवलपमेंट पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं,क्योंकि फिल्म देखते वक्त आप इसके किसी भी किरदार से कनेक्ट नहीं कर पाते।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको स्लो पेसेंग ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो इस फिल्म को आप बेझिझक रिकमेंड कर सकते हैं।हालांकि फिल्म से आप ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा सकते क्योंकि इसकी कहानी पूरी तरह से प्रिडिक्टेबल है।
फिल्म में ना ही कोई थ्रिल है और ना ही किसी भी प्रकार का एक्शन दिखाई देता है। इसकी कहानी को काफी सिंपल वे में दर्शकों के सामने रखा गया है। जिसे सिर्फ वन टाइम वॉच किया जा सकता है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?