Joker Folie à Deux 2,एक ऐसी दिमागी बीमारी जिसे भ्र्म कहते है

Joker Folie à Deux 2

Joker Folie à Deux 2:जोकर फिल्म का दूसरा पार्ट Joker Folie à Deux आपको जल्द ही सिनेमा घरो में देखने को मिल जायेगा फिल्म में जोकिन फीनिक्स के साथ हमें लेडी गागा भी नज़र आने वाली है। यहाँ पर एक बात हम आपको याद दिलाते चले के जोकिन फीनिक्स को जोकर फिल्म के लिए ऑस्कर भी मिला था।


इस फिल्म को शुरू वही से किया जायेगा जहा से इसे खतम किया गया था Joker Folie à Deux फिल्म में हमें ये दोनों करेक्टर एक ही बीमारी से ग्रसित दिखाई देंगे पहले भाग में हमें जोकर ही मेन्टल डिसॉडर से ग्रसित दिखाया गया था पर इस फिल्म में हमें दो दो लोग एक ही तरह की बीमारी से ग्रसित दिखाई देने वाले है।

अगर Joker Folie à Deux फिल्म के ट्रेलर को आप लोग देखना चाहते है तो बस 9 अप्रेल तक का इंतज़ार करना होगा आपको ,इसका ट्रेलर यूट्यूब पर दिख जायेगा। फिल्म की रिलीज़ की बात करे तो ये फिल्म आपको 4 अक्टूबर को वर्ड वाइड रिलीज़ होती हुई दिखाई देने वाली है।

Joker Folie à Deux 2

शायद भारत में Joker Folie à Deux फिल्म को A रेटिंग दी जाए क्यों की इस फिल्म में हमें अडल्ट सीन,ब्रॉडिंग एक्शन और गलत भाषा का प्रयोग होते हुए दिख सकता है।
जोकर के पहले पार्ट ने पूरी दुनिया में एक बिलियन से अधिक की कमाई करी थी जब की इस फिल्म को 18 वर्ष के ऊपर के लोगो को देखने की इजाजत दी गयी थी। जोकर के अगले पार्ट में हमें लेडी गागा हार्ले क्विन के कैरेक्टर में नज़र आएगी और इनके साथ सभी पुराने किरदार आपको इस फिल्म में नज़र आने वाले है।

Joker Folie à Deux में आपको 15 अलग-अलग तरह के गाने सुनाये जाने वाले है मेकर के द्वारा कुछ अलग करने की पहल की गई है।

क्या होता है Folie à Deux

ये एक तरह की मानसिक बीमारी होती है उदाहरण के लिए रोगी को एक तरह का भरम होने लगता है जैसे की उसके शरीर के अंग किसी ने निकाल लिए है
और किसी और के लगा दिए गए है यहाँ तक उसे ऐसा भी लगने लगेगा के उसे कमज़ोरी महसूस हो रही है और सर्जरी के निशान भी दिखाई देने लगे गे।

कभी-कभी रोगी को ऐसा लगने लगता है के उसका कोई पीछा कर रहा हो। और वो भागने लगता है पर कोई भी उसका पीछा नहीं कर रहा होता है इस मानसिक बीमारी में रोगी तरह तरह की आवाज़ों के साथ-साथ खुद पर गुस्सा भी करने लगता है अगर इसका इलाज समय से नहीं किया जाता तो ये रोगी के साथ ही उसके सहयोगियों के लिए भी खतरा बन जाता है।

प्रशांत नारायणन ने शेयर किये बॉलीवुड के कुछ दिलचस्प किस्से

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment