October 2024 Ott Deal: पूरे महीने होगा एंटरटेनमेंट का धमाका

Published: Mon Oct, 2024 10:02 PM IST
october ott release dates deadpool suits jhamkudi and more

Follow Us On

दोस्तों, हम में से सभी लोगों को फिल्मों के OTT रिलीज़ का इंतज़ार रहता है क्योंकि आज की बिज़ी लाइफ में थिएटर्स जाने के लिए टाइम निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो इस अक्टूबर कई फ़िल्में और शो आपको OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्ड इन्फ़ॉर्मेशन के बारे में, कौन सी फ़िल्म कब और किस प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिलेगी।

Deadpool & Wolverine

फ़ैन्स की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म डेडपूल एंड वॉल्वरिन की OTT रिलीज़ 1 अक्टूबर से कर दी गई है, जिसे आप वीडियो ऑन डिमांड पर देख सकते हैं। लेकिन अभी ये फ़िल्म आपको सिर्फ़ इंग्लिश लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी। अगर आप इस फ़िल्म को हिंदी में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
हिंदी रिलीज़ इन्फ़ॉर्मेशन – जो लोग इस फ़िल्म को हिंदी में देखना चाहते हैं, वो ये फ़िल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 31 अक्टूबर को देख सकते हैं।

Gangs Of Godavari

इसी साल एक फ़िल्म आई थी, जो हिस्टोरिकल ड्रामा है। फ़िल्म को सिनेमाघरों में सभी साउथ की लैंग्वेजेस में रिलीज़ किया गया था, लेकिन जिन लोगों को इसके हिंदी डब का इंतज़ार था, वो अब ख़त्म हो गया है। इस फ़िल्म का टीवी प्रीमियर 13 अक्टूबर को किया जा रहा है, कलर्स सिनेप्लेक्स पर। फ़िल्म को जियो सिनेमा के प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज़ किया जाएगा, जिसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा कन्फ़र्मेशन आने तक।

Suits

ये एक वेब सीरीज़ है, जिसे नेटफ़्लिक्स के OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आप देख सकते हैं। इस ड्रामा के टोटल 8 सीज़न आपको एक्सपीरियंस करने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। जो लोग कॉरपोरेट लाइफ़ के बारे में जानना चाहते हैं, वो लोग इस शो को देख सकते हैं। शो का पहला सीज़न 2011 में आया था और लास्ट 2019 में। इस शो को अगर आप हिंदी में देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर इसके सभी एपिसोड देख सकते हैं, लेकिन 11 अक्टूबर से।
एक इंट्रेस्टिंग शो है, जिसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली है।

Jhamkudi

ये एक गुजराती हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे 31 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला था और इसके OTT रिलीज़ का इंतज़ार था। अब फ़ैन्स का ये इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा, 17 अक्टूबर को ये फ़िल्म शेमारू के प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी, जिसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।

Yudhra

एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म, जिसका परफ़ॉर्मेंस थिएटर्स में बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके रिव्यू मिले-जुले आए हैं और लोगों को इसके OTT रिलीज़ का इंतज़ार भी है। तो ये फ़िल्म आपको अमेज़न प्राइम पर 31 अक्टूबर को रेंटल बेस पर देखने को मिल जाएगी।

Khel Khel Mein

एक कॉमेडी ड्रामा, जो स्त्री 2 के साथ थिएटर्स में रिलीज़ हुआ था। दर्शकों ने खेल खेल में देखने से ज़्यादा स्त्री 2 को देखना पसंद किया था और अब इस कॉमेडी फ़िल्म की OTT रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से है, जो 9 अक्टूबर को ख़त्म होने वाला है। ये फ़िल्म आपको नेटफ़्लिक्स के प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

Alien Romulus

ये एक साइंस फ़िक्शन ड्रामा है, जिसे IMDB पर 7.4 की रेटिंग मिली है और दर्शकों को भी ये कॉन्सेप्ट काफ़ी पसंद आया था। अब लोगों को इसके OTT रिलीज़ का इंतज़ार है, जिससे रिलेटेड दो अच्छी और बुरी अपडेट हैं। पहली अपडेट ये है कि एलियन रोमुलस आपको 15 अक्टूबर से वीडियो ऑन डिमांड पर देखने को मिल जाएगी, लेकिन हिंदी डब की अभी तक कोई कन्फ़र्मेशन नहीं है।

Sarfira

अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म, जिसमें इंडिया के हर व्यक्ति के लिए हवाई सफ़र को अफ़ोर्डेबल किया जा सके, ऐसा सपना देखते हैं अक्षय कुमार और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए हर कोशिश करते हैं। ये फ़िल्म आपको 11 अक्टूबर से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी। फ़िल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो 7.9 है।

Stree

स्त्री 2 की क़ामयाबी के बाद कुछ लोग, जो स्त्री 2018 देखने से रह गए थे, उनको स्त्री फ़िल्म के OTT का इंतज़ार था। इस फ़िल्म को देखने के लिए अब ये फ़िल्म आपको अमेज़न पर देखने को मिल जाएगी। आपको बता दें स्त्री 2 को पहले ही OTT पर रिलीज़ कर दिया गया था और अब स्त्री को भी, तो आप इस फ़िल्म के दोनों पार्ट्स को देख सकते हैं।

The Legend Of Hanuman

ये एक वेब सीरीज़ है, जिसके पहले 4 सीज़न 2021 में ही रिलीज़ हो गए थे। अब इसका पाँचवाँ सीज़न भी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 25 अक्टूबर से देखने को मिल जाएगा। इस शो में आपको हनुमान जी के द्वारा लिए गए अलग-अलग अवतार के बारे में बताया जाएगा।

Daman

ये एक ओड़िया फ़िल्म है, जिसके OTT का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से था। तो अब ये फ़िल्म आपको 15 अक्टूबर से आओ नेक्स्ट के OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिल जाएगी, लेकिन अभी इसकी हिंदी डब की कोई कन्फ़र्मेशन नहीं है। ये आपको ओड़िया लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी।

READ MORE

The Substance Review: मॉडल लड़की का जवान दिखने का नशा, साइंस फिक्शन और हॉरर से भरी इस मूवी में क्या है खास?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
ott

Leave a Comment