शातार, शाहकोट और निगाह मर्दा आई वे की ओटीटी और टीवी रिलीज़ डेट्स”

OTT and TV release dates of Shatar Shahkot and Nigaah Marda Aayi Ve"

शातार

शातार पंजाबी फिल्म जिसे पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज़ किया गया था । फिल्म में हमें दिव्या दत्ता के साथ मुकुल देव,समीक्षा भटनागर नज़र आये थे। अब इस पंजाबी फिल्म शातार की ओ टी टी डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। इस फिल्म को 17 अक्टूबर से चौपाल टीवी के ओ टी टी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

Ott And Tv Release Dates Of Shatar Shahkot And Nigaah Marda Aayi Ve&Quot;

pic credit instagram

शाहकोट

शाहकोट जो की सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है शाहकोट में हमें गुरु रंधावा , ईशा तलवार राज बब्बर के साथ और भी पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार नज़र आरहे है। शाहकोट का निर्देशन किया है राजीव ढींगरा ने।

शाहकोट के ओ टी टी राइट्स केबल वन के पास सुरक्षित है और ये फिल्म इसी ओ टी टी नेटवर्क पर रिलीज़ होना है। कब तक इसे केबल वन वाले रिलीज़ करेंगे इस बारे में हमें कोई भी कन्फर्मेशन अभी नहीं मिली है।

Ott And Tv Release Dates Of Shatar Shahkot And Nigaah Marda Aayi Ve&Quot;

pic credit instagram

कैसी है शाहकोट

ये गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म है। ये एक रोमांटिक फिल्म है फिल्म की प्रोडक्शन वैलु काफी अच्छी है इसकी कहानी में बॉर्डर पार की लव स्टोरी को दिखाया गया है। ये इक़बाल सिंह की जर्नी को फॉलो करती है इक़बाल को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है।

शाहकोट बहुत सारे सियासी मतभेद को बुलाकर इन दोनों के प्यार को अच्छे से दर्शाती है। गुरु रंधावा की एक्टिंग नार्मल है शायद वो इस लिये के ये इनकी पहली फिल्म थी। शाहकोट को बैन करने की भी मांग की गयी थी पर ये एक अच्छी फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।

निगाह मर्दा आई वे

निगाह मर्दा आई वे पंजाबी रोमांटिक फिल्म है जो की रिलीज़ की गयी थी 17 मार्च 2023 को और अभी तक इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर पर रिलीज़ नहीं किया गया है। इस फिल्म में हमें गुरनाम भुल्लर,सरगुन मेहता मेन लीड में नज़र आये थे।

फिल्म को रूपेन्दर इंद्रजीत ने ही लिखा था और इन्होने ही इसका डायरेक्शन किया है। लोगो ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया ,और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया।

अब “निगाह मर्दा आई वे” फिल्म का टीवी प्रीमियर होने जा रहा है 27 अक्टूबर से ज़ी पंजाबी टीवी चैनल पर आप इस फिल्म को देख सकते है।

Ott And Tv Release Dates Of Shatar Shahkot And Nigaah Marda Aayi Ve&Quot;

pic credit instagram

क्या है फिल्म की स्टोरी

हरमनदीप सिंह और स्कारलेट संधू दोनों का दिल टूट गया है,हरमनदीप सिंह को एक लड़की ने धोखा दिया होता है वही स्कारलेट संधू को एक लड़के ने अब ये दोनों अपने-अपने प्रेमियों से बदला लेने के लिये निकलते है

पर इन दोनों की मुलाकात आपस में एक दूसरे से हो जाती है,अब आगे क्या होता है क्या ये दोनों बदला ले पाते है या फिर आपस में ही प्यार कर बैठते है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

इसकी कहानी बहुत हलकी फुलकी स्वीट तरह से लिखी गयी है। गुरनाम भुल्लर, रूपिंदर इंद्रजीत, स्कारलेट संधू इन तीनो की जोड़ी पहले भी नज़र आचुकी है सुर्खी बिंदी नाम की एक पंजाबी फिल्म में।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now