upcoming movies 8 9 10 11 12 october 2024:जिगरा, वेट्टाइयाँ,कर्मा, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो , सब मिलेगा इस हफ्ते

upcoming movies 8 9 10 11 12 october 2024:जिगरा, वेट्टाइयाँ,कर्मा, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो , सब मिलेगा इस हफ्ते

Upcoming Movies:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको एक से बढ़ कर एक फ़िल्में थिएटर पर इंटरटेन करने के लिए आरही है। आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिगरा विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो जैसी बेहतरीन फ़िल्में आपको इस हफ्ते देखने को मिल जाएगी।

आज इस आर्टिकल में, इस हफ्ते आने वाली सभी हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम पंजाबी कन्नड़ फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आये है ताकि आप अपने लिए पूरे हफ्ते का शेडूल तैयार करलें दशहरे की छुट्टियों को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए।

8 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज

1- Bohurupi बहुरूपी –

बंगाली लैंग्वेज की एक फिल्म जिसे विंडोज प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है,एक ड्रामा फिल्म है।जिसकी स्टोरी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है फिल्म की कहानी हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, थ्रीलर हर तरह के एलिमेंट से लेस है। कहानी बहुत ही इंगेजिंग है जिसका अंदाजा आपको ट्रेलर देख कर ही लग जायेगा।

फिल्म के लेखक और डायरेक्टर है शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय। मुख्य कलाकारों में आपको खुद शिबोप्रसाद मुखर्जी,अबीर चटर्जी और रीताभरी चक्रवर्ती नजर आने वाली है। एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को ज़रूर ट्राय कर सकते है जिसे 8 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है।

2- Shastri शास्त्री

मिथुन चक्रबर्ती और देबाश्री रॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसके निर्देशक है पथिकृत बसु और कहानी के लेखक है देबराती मुखौपाध्याय।ये फिल्म भी बंगाली भाषा की फ़िल्म है जिसकी कहानी एक शास्त्री के करैक्टर के चारों ओर घूमती है। ये फिल्म भी आपको 8 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

3- Tekka टेक्का

नवरात्री के मौके पर कई बंगाली फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही है जिनमें से एक है टेक्का जिसकी कहानी बहुत ही थ्रीलिंग है जिसका ट्रेलर देख कर ही आप पूरी फिल्म को उसी टाइम देखने के लिए बेकरार हो जायेंगे। इस फिल्म के मुख्य कलाकार है देव,स्वस्तिका मुखर्जी,रुखमणि मैत्रा,तोता राय चौधरी आदि।


फिल्म की कहानी एक किडनैपर पर बेस्ड है जो एक बच्ची को स्कूल से किडनैप कर लेता ओर उसके बदले में अपनी खोयी हुई जॉब को वापस लौटाने की मांग रखता है, उसे कोई कैश नहीं चाहिए होता है। क्या हुआ है क्यों उसकी नौकरी गयी और क्या वापस उस किडनैपर को उसकी जॉब मिलेगी ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को एक बार ज़रूर एन्जॉय कर सकते है।

9 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज

1- Bihu Attack बिहू अटैक

ये एक एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक है सुजाद खान और फिल्म के मुख्य कलाकार है देव मनारिया,अरबाज़ खान, राहुल देव आदि फिल्म हिंदी भाषा की है जिसे थिएटर्स में 9 अक्टूबर को हिंदी में ही रिलीज किया जायेगा। अच्छे एक्शन एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।

2- Karma कर्मा

एक एक्शन मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म है कर्मा जिसे ओड़िया भाषा में बनाया गया है फिल्म की अधिकांश शूटिंग कटक ओड़िसा में हुई है। फिल्म को प्रोडूस किया है अमिया पटनायक प्रोडक्शन्स ने।फिल्म की कहानी एक इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर पर आधारित है जो एक जाँच के लिए कब्रिस्तान में जाता है जहाँ वो ऐसे रहस्यों को खोलता है जो आपको हैरान कर देंगे।

लेकिन साथ ही उसे ये भी एहसास होता है कि इंसान के साथ जो कुछ भी होता है वो उसके कर्म का फल होता है।ये फिल्म 9 अक्टूबर को आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

10 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज

1- Vettaiyan वेट्टाइयाँ

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें आपको एक्शन क्राइम और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। ये फिल्म एक ऐसे ऑफिसर की कहानी आपको दिखाती है जिसमें एक रिटायर्ड ऑफिसर सिस्टम में फैले हुए करप्शन को खत्म करने के प्रयासों में लगा हुआ है।

एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसे देख कर आपको मजा आएगा। फिल्म के डायरेक्टर है टी जे गनानावेल और कहानी के लेखक भी यही है।मुख्य कलाकारों में आपको दोनों सुपरस्टार के साथ फहद फासिल भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की रिलीजिंग डेट है 10 अक्टूबर 2024।

2- Yek Number येक नंबर

येक नंबर,एक मराठी फिल्म है जिसमें आपको प्रताप नाम के एक लडके की कहानी दिखाई जाएगी जो इंटरनेशनल लेवल पर एक हत्या के मामले में फस जाता है जबकि उसके प्रयास कुछ और होते है। असल में प्रताप अपनी चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड को पाने के लिए कोशिशों में लगा होता है लेकिन उसके साथ जो होता है उससे वो बड़ी मुसीबत में फंस जाता है।


कैसे प्रताप अपनी मुश्किलों से बाहर निकलेगा ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को 10 अक्टूबर को थिएटर्स में जाकर देख सकते है।

11 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज

1- Jigra जिगरा

अलिआ भट्ट और वेदांग रैना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसका दर्शकों को बेसबरी से इंतजर है भाई और बहन के बीच का अनकंडिशनली लव देखने के लिए। कैसे एक बहन अपने भाई का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है और एक नई मिसाल कायम करती है।

फिल्म के निर्देशक है वासन बाला और कहानी लिखी है देबाशीष इरेंगबाम ने।धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई गयी इस एक्शन फिल्म को आप 11 अक्टूबर से थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।

2- Vicky Vidya Ka Wo Wala Love विक्की विद्या का वो वाला लव

राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म जिसमें मेन लीड फीमेल करैक्टर में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। ये फिल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और राजन अग्रवाल, इशरत आर खान, युसूफ अली खान के द्वारा लिखी गयी है।फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश में की गयी है।


फिल्म की कहानी राजकुमार और तृप्ति जो एक नव विवाहित जोड़ा है, पर आधारित है जिनकी एक प्राइवेट वीडियो की कॉमपैक्ट डिस्क चोरी हो जाती है।कैसे ये लोग अपनी इस वीडियो को वापस खोजेंगे ये सब जानने का पूरा सफर आपको कॉमेडी के नए एक्सपीरियंस के साथ दिखाया जायेगा।

फिल्म में आपको विजय राज, अर्चना पूरन सिंह,अश्विनी कालसेकर,मल्लिका शेरावत और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार नजर आएंगे।इस फिल्म को आप 11 अक्टूबर को थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।

3- Black ब्लैक

बाला सुब्रमणि के जे द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की एक थ्रीलर फिल्म है ब्लैक जिसमें आपको जीवा, प्रिया भवानी शंकर,स्वयं सिद्ध आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।फिल्म की कहानी एक कपल से जुड़ी हुई है जो एक नए घर में रहने के लिए जाते है

जहाँ उनके साथ अजीबो गरीब एक्टिविटी होने लगती है जो किसी तरह की इनवैलिड एक्टिविटी के तरफ इशारा करती है। सीन्स बहुत ज्यादा थ्रीलिंग दिखाए गए है ट्रेलर देखने के बाद आप पूरी फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो जायेंगे।ये फिल्म आपको 11 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।

4- Phulvanti फूलवनती

एक मराठी फिल्म है जिसे आमोल जोशी प्रोडक्शन्स के द्वारा बनाया गया है फिल्म के निर्देशक है स्नेहल तारडे और कहानी लिखी है प्रवीण तारडे ने।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको प्रसाद ओक,प्राजकता माली,मंगेश देसाई,वैभव मंगले,गश्मीर महाजनी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज की जा रही है।

5- Visvam विश्वम

विश्वम तेलुगु भाषा की एक फिल्म है जिसमें आपको खूब सारे एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।फिल्म के निर्देशक है श्रीनू वैतला और कहानी लिखी है भानु नंदू,गोपी मोहन ने।फिल्म में आपको काव्या थापर,सुनील,जिशू सेन गुप्ता,मुकेश ऋषि,वेनेला किशोर आदि कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भी आपको 11 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

6- Badass Ravikumar बदमास रविकुमार

हिमेश रेशमिया की एक्सपोज़ फ्रैंचाईजी की अगली फिल्म जिसमें आपको एक्सपोज़ के हीरो रविकुमार के जीवन पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी जो म्यूजिकल ड्रामा होने वाला है। इस म्यूजिकल ड्रामा में रविकुमार का समाना 10 संसनीखेज विलेन से होगा। फिल्म की रिलीज डेट है 11 अक्टूबर।फिल्म को डायरेक्शन दिया है केथ गोम्स ने और कहानी लिखी है कुशल वैड बक्शी, बंटी राठौर और हिमेश रेशमीया ने।फिल्म में मुख्य कलाकारों में हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा नजर आएंगे।

7- Bhalle Padhareya भल्ले पधारेया

एक गुजराती फिल्म जिसका नाम है भल्ले पधारेया 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी और खूब सारा रोमांच एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।फिल्म की कहानी तीन दोस्तों से शुरू होती है

जो एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बीच जंगल में बने रिसोर्ट को चुनते है। अब ये जंगल की यात्रा आपको कई कॉमेडी सीन्स के साथ रोमांचक सैर कराएगी। इस फिल्म के निर्देशक है मनीषा माधव कुमार और कहानी लिखी है मौलिक अरविन्द वेकारिया ने।

8- Maa Nanna Superhero माँ नन्ना सुपर हीरो

अभिलाष रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है एक ड्रामा फिल्म है।जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में सयाजी शिंदे,हर्षित रेड्डी,अमानी आदि नजर आने वाले है।

फिल्म की कहानी प्रेम और सच्चे संबंध के बीच के एक खूबसूरत सफर को दिखाती है जिसे देखना आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस रहने वाला है। इस फिल्म को आप 11 अक्टूबर से थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।

12 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज

1-Janaka Aithe Ganaka जनाका अइथे गानाका

तेलुगु की एक फिल्म जिसमें आपको सुहास जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक और लेखक है संदीप रेड्डी बंदला। फिल्म में आपको सुहास के साथ वेनेला किशोर,मुरली शर्मा,राजेंद्र प्रसाद आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे इस फिल्म को आप थिएटर्स में जाकर एन्जॉय कर सकते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment