4th April Web Series Netflix:इस अप्रेल नेटफ्लिक्स हमें बहुत अच्छी-अच्छी सीरीज दिखने वाली है OTT की लाइन में सबको एक दूसरे से आगे निकलना है अमेज़ोन और नेटफ्लिक्स में हमेशा से काटे की टक्कर देखि गयी है। अगर अमेज़न एक सीरीज लेकर आता है तब नेटफ्लिक्स दो सीरीज लाता है अमेज़न से नेटफ्लिक्स हमेशा दो कदम आगे की ओर दिखता हुआ नज़र आता है। ४ अप्रेल से नेटफ्लिक्स अपने दर्शको के लिए कुछ बेहतरीन सीरीज लाने जा रहा है आइये जानते है कौन -कौन सी है वो सीरीज।
The Tearsmith 4 अप्रेल नेटफिलिक्स
द टियरस्मिथ एक रोमांटिक कहानी है अगर आपने ज़िंदगी में किसी से भी एक बार प्यार किया होगा तब आपको ये फिल्म बहुत अच्छी लगने वाली है। कहानी में दो मेन करेक्टर है जो की अनाथ आश्रम में बड़ी परेशानियों के साथ पले बड़े है इन दोनों को जब गोद ले लिया जाता है तब इनको ये अहसास होता है के ये दोंनो एक दूसरे के लिए ही बने थे। ये प्यार भरी फिल्म आपको चार अप्रेल से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेगी अगर आप प्यार पर विश्वास करते है तब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकते है।
Ripley 4 अप्रेल नेटफिलिक्स
विकिपीडिआ की अगर माने तो ये एक मनोवैज्ञानिक फिल्म है ये फिल्म एक बाप के बिगड़े हुए बेटे को घर लाने पर बनाई गयी है जहा इसका मेन कैरेक्टर बिगड़े हुए लड़के को वापस लाने के लिए इटली जाता है और वहा जाकर वो जो देखता है वो सब देख कर उसके होश उड़ जाते है और वो दंग रह जाता है ये फिल्म एक उपंन्यास पर आधारित है सीरीज में हमें पूरे आठ एपिसोड देखने को मिलने वाले है फिल्म को इटली में ही शूट किया गया है।
Crooks 4 अप्रेल नेटफिलिक्स
क्रुक्स एक क्राइम थिरलर फिल्म है जो की सिक्के चुराने पर आधारित है अगर हम इसके ट्रेलर की बात करे तो तो ट्रेलर को देख कर लग रहा है के ये एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है।
Parasyte The Grey 5 अप्रेल नेटफिलिक्स
ये एक कोरियन साइंस फिक्शन फिल्म है जो की आपको 5 अप्रेल को नेटफिलिक्स पर देखने को मिलने वाली है।
फिल्म में कुछ परजीवी दिखाए गए है जो की दूसरी दुनिया के वासी होते है। और इस दुनिया में प्रवेश कर जाते है किस तरह से ये दूसरी दुनिया के लोग यहाँ आकर तबाही मचाते है ये सब आप को इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है।
scoop 5 अप्रेल नेटफिलिक्स
स्कूप एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो की आपको नेटफिलिक्स पर देखने को मिलने वाली है इस फिल्म को आप 5 अप्रेल से नेटफिलिक्स पर देख सकेंगे।
Rani Mukherjee:बेटी की सबसे बड़ी समस्या का हल ढूंढ़ लिया है रानी ने