रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री जो अपनी खूबसूरत आवाज़ के लिए जानी जाती है, साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी और दोनों मुंबई में ही रहते है इन दोनों की एक बहुत ही प्यारी बेटी है जिसका नाम Adira है ये 8 साल की हो चुकी है इनका जन्म 9 दिसंबर 2015 में हुआ था शादी के पूरे एक साल के बाद।
1- रानी मुखर्जी की संजीव कपूर के साथ हैल्थी फ़ूड पर बात चीत –
रानी मुख़र्जी ने अपने एक पॉडकास्ट में जो संजीव कपूर इंडियाज बेस्ट शेफ से बात करते हुए हम सबके साथ बच्चों के खाने पीने की कुछ आदतों से रिलेटेड बातों को शेयर किया और अपनी बेटी आदिरा को खाने में क्या पसंद है हम सबके साथ ये भी शेयर किया। आइये आज इस आर्टिकल में हम जानते है रानी मुखर्जी की कुछ टिप्स के बारे में के किस प्रकार बच्चों के खाने पीने के लिए हमे ध्यान देना चाहिए और किस तरह थोड़ी सी चालाकी के साथ उनको हैल्थी फूड ऑफर करना चाहिए जिससे फूड को नेगलेक्ट करने के चान्सेस बहुत कम रह जाये न के बराबर।
2- रानी मुखर्जी की बेटी है स्वीट्स की दीवानी –
रानी मुखर्जी जो खुद एक बहुत ही हेल्थ कॉन्शीयस लेडी है उन्होंने संजीव कपूर के एक शो में शेयर किया की उनकी बेटी को स्वीट्स बहुत जादा पसंद है स्पेशली रसगुल्ला और सन्देश की तो दीवानी है रानी की बेटी आदिरा और रानी मुखर्जी के लिए ये सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है की किस प्रकार वो अपनी छोटी सी बेटी की मीठा खाने की आदत पर रोक लगाएं और उसके लिए कोई और हैल्थी ऑप्शन चूस करें
3- रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का प्रीमेच्योर बर्थ –
रानी मुखर्जी ने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभव को हम सबके साथ शेयर किया और वो मच था इंडस्ट्री की बेबो के शो का जिसका नाम है What Women Wants। रानी मुखर्जी ने बताया जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तब वो सबसे जादा दर्द के साथ सबसे जादा खूबसूरत समय था। रानी मुखर्जी ने बताया की उनकी बेटी आदिरा का जन्म उसकी एक्सपेक्टेड डेट से पूरे दो महीने पहले हुआ था और वो एक प्रीमेच्योर बेबी थी जिसका सरवाइव करना उनके पास सबसे बड़ी नेमत है भगवान की दी हुई।
4- रानी मुखर्जी का सेल्फ एक्सपीरियंस, बोली बच्चे के जन्म के बाद खुद से जादा महत्वपूर्ण बच्चे के होने का हुआ एहसास –
रानी मुखर्जी ने अपने माँ बनने के सफर की खट्टी मीठी बातों को शेयर करते हुए बताया की माँ बनना जीवन का सबसे जादा सुखमय एहसास होता है और जब आप माँ बन जाती है और आपके अंदर का प्रोडक्शन बाहर आजाता है और आप उसका फेस देखती है उसी पल आपके अंदर एक बड़ा बदलाव आपको महसूस होगा एक ही पल में आप खुद को एक्स्ट्रा पावर फुल महसूस करेंगी आपके अंदर सिर्फ यही भावना रहती है की अब आपके खुद से जादा इम्पोर्टेन्ट सर्फ और सिर्फ ये बच्चा है।
5- रानी मुखर्जी की टिप्स बच्चों को जो चीज नहीं खिलानी है उसके लिए कभी उन्हें मना न करें –
रानी मुखर्जी ने बताया की इस ज़माने के एक्स्ट्रा स्मार्ट बच्चों के साथ आपको भी एक्स्ट्रा स्मार्ट बनने की ज़रूरत है उन्होंने बताया की अगर आप बच्चों को कुछ भी मना करेंगे तो बच्चे बार बार उसी को करना चाहते है ये उनका बेहेवियर होता है।
रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा को स्वीट्स बहुत पसंद है ख़ासकर के बंगाली स्वीट्स तो रानी कभी भी आदिरा को मना नहीं करती है की ये नहीं खाना है बल्कि ऑफर करती है और रानी की सबसे बड़ी परेशानी यही है की वो किस तरह आदिरा को मीठा खाने से रोके तो उनका कहना है की आप उसको किसी हैल्थी ऑप्शन के साथ रिप्लेस कर सकते है और अपने बच्चे को हैल्थी एंड फिट रख सकेंगे।