Demise Movie Review: पति पत्नि और वो, वाली कहानी, ढेर सारे एडल्ट कॉन्टेन्ट के साथ

Demise Movie Review In Hindi

दोस्तों एक इंग्लिश फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी जिसका नाम है “डेमाईज़”। इस फिल्म में आपको लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी इंगेजिंग है और करैक्टर्स के साथ आपको कनेक्ट करने वाली है। अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें आपको ड्रामा और इमोशंस के साथ खूब सारा एडल्ट कॉन्टेन्ट भी मिले तो ये फिल्म आपके लिए है।

फिल्म की कहानी –

इस फिल्म की कहानी की शुरुआत सेलिने (लिज़ फेंनिंग) और कालेब कैस्टिलो (कारलो मेंडेज़) के साथ होती है। ये एक खूबसूरत शादी शुदा जोड़ा दिखाया गया है जिसमें आपस में अच्छी बॉन्डिंग भी होती है। लेकिन आगे चलकर इस जोड़े के बीच में कोई तीसरा आजाता है जिसकी वजह से इनकी शादी शुदा जिंदगी खराब हो जाती है। दरअसल कालेब जो पहले से ही शादी शुदा है एक फैशन मॉडल “फिओना”(क्रिस्टल हेर्नेण्डेज़) के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू कर देता है जिसकी वजह से कालेब और सेलिने के बीच एक दरार पैदा हो जाती है।


अब ये दोनों अपने रिश्ते को कैसे वापस पहले जैसा करेंगे, रिश्ता सुधरेगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस थ्रीलर, सस्पेंस, लव ट्राइंगल वाली फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के प्लस पॉइंट –

अगर आप मेरिटल लाइफ से जुड़े मुद्दों में इंट्रेस्ट रखते है तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म में आपको सिर्फ एक कपल और इस कपल के बीच में आई तीसरी औरत के चारों तरफ घूमती हुई कहानी नजर आयेगी। मैरिड कपल के बीच का रिलेशन उसके साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर, जो इस फिल्म को इंट्रेस्टिंग बनाती है। फिल्म की कहानी और करैक्टर्स का रिप्रेजेन्टेशन बेस्ट तरीके से किया गया है। फिल्म में आपको बहुत कुछ नया नहीं देखने को मिलेगा लेकिन जो भी मिलेगा वो आपको मजा देने वाला है।फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है।

Demise Movie Review
Pic Credit Imdb

फिल्म के माईनस पॉइंट –

फिल्म की कहानी ऑर्डिनेरी कहानी फील होगी जिसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा नहीं मिलेगा सिवाय मेरिटल अफेयर के। बहुत ज्यादा हार्ड वाले एडल्ट सीन्स जिनकी वजह से ये फिल्म बिलकुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है।

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसी कहानी देखना चाहते है जिसमें आपके साथ हीरो हीरोइन के अलावा तीसरा करैक्टर भी उतना ही डीपली कनेक्ट हो सके तो ये फिल्म आप एक बार ज़रूर देख सकते है। इस फिल्म में आपको सस्पेंस थ्रीलर के साथ कुछ सेन्सेशन वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगे। इस ट्राइंगल वाली फिल्म को जिसमें लैटिनो, कालेब और फिओना की स्टोरी दिखाई गयी है मेरी तरफ से 6* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

A Serbian Movie: भारत के साथ 8 देशो में बैन है ये फिल्म देख कर आपको खुद पर शर्म आने लगेगी

OCTOBER OTT RELEASES:दो पत्ती, बोट और अरनमानी 4 जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts