Devraa Day 3 Collection:देवरा फिल्म की आज अग्नि परीक्षा है। क्युकी आज है सोमवार और सोमवार को रिलीज़ के बाद फिल्मो में थोड़ा ड्राप देखने को मिलता है।सोमवार ने अच्छी से अच्छे फिल्मो को जमीन पर ला कर पटक दिया है।अगर आज देवरा ने अच्छा कलेक्शन कर के दिखाया तो ये इस फिल्म के लिए प्लस पॉइंट होगा।देवरा का अर्ली इस्टीमेट से एक बात का तो अंदाज़ा लग ही गया के ये फिल्म 1000 करोड़ तक नहीं पहुच पायेगी।
देवरा रविवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेलगु
आम तौर पर संडे के दिन ज्यादा तर फिल्मो में ग्रोथ देखने को मिलती है,पर पता नहीं क्यों देवरा में रविवार को ड्रोप देखने को मिला । तेलगु में दिन की ऑक्यूपेंसी 60 % थी वही इसकी रात की ऑक्यूपेंसी में गिरावट आकर 40 % ही रह गयी।
हिंदी
हिंदी बेल्ट में भी ये गिरावट साफ देखने को मिली,हिंदी सिनेमा में दिन की ऑक्यूपेंसी 38 % थी वही रात के सभी शो की ऑक्यूपेंसी 30 % ही रह गयी
मुंबई
मुंबई में देवरा के पास 525 के करीब शो है ,और रात की ऑक्यूपेंसी 42 % थी।
दिल्ली
दिल्ली में इसके 844 शो रह गये है। 22 % ऑक्यूपेंसी
पुणे
पुणे में इसके 225 शो में 44 % की ऑक्यूपेंसी रही।
बेंगलुरु
85 शो 40 % ऑक्यूपेंसी
हैदराबाद
हैदराबाद में 36 शो 68 % की ऑक्यूपेंसी
ये बताते हुए निराशा हो रही है के तेलगु दर्शक ने देवरा को पूरी तरह से नकार दिया है। वजह ये है के जो,इसके रविवार के नंबर हमें देखने को मिले है वो नंबर शनिवार के जैसे ही है। रविवार को भी शनिवार की तरह इस फिल्म ने साढ़े सत्ताईस सौ का कलेक्शन किया।
लोगो को ऐसा लग रहा था के हिंदी के दर्शको को ये फिल्म ज़ादा पसंद नहीं आयेगी,पर इसका उलट ये फिल्म हिंदी दर्शको को पसंद आरही है।
देवरा पहले दिन का हिंदी कलेक्शंन:7.75 करोड़
देवरा दूसरे दिन का हिंदी कलेक्शंन:9.5 करोड़
देवरा तीसरे दिन का हिंदी कलेक्शंन:11.50 करोड़
इस तरह से देवरा फिल्म ने हिंदी बेल्ट से 29 करोड़ के कलेक्शन का आकड़ा पार कर लिया है। हिंदी और तेलगु दोनों के कलेक्शन को अगर मिलाया जाये तो ये बन जाता है 39 करोड़ ।
देवरा ने रविवार के दिन तमिल 1.5 करोड़ मलयालम 25 लाख कन्नड़ 35 लाख टोटल रविवार की कमायी 41 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 48 करोड़ के करीब है।
देवरा ने रिलीज़ के अपने तीन दिनों के अंदर 304 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
डाटा सोर्स–sacnilk
ये भी पढ़े
आगयी साउथ की बेस्ट हॉरर फिल्म, इसके आगे स्त्री 2,भूत बंगला सब है फेल