Arshad Warsi parbhas Statement:अरशद वारसी ने आइफा अवार्ड के दौरान मीडिया को दिये गए अपने एक इंटरव्यू में ,प्रभास को लेकर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।
ये मिस अंडस्टैंडिंग अरशद ने अपनी आने वाली फिल्म जोली एल एल बी से पहले इस लिये क्लियर करा, क्युकी अरशद वारसी एक बात अच्छी तरह से जानते है,के प्रभास के फैन उनके दिए गए एक स्टेटमेंट से बहुत नाराज थे ,और जब जोली एल एल बी फिल्म रिलीज़ होती तो 100 % प्रभास के फैन अरशद वारसी की फिल्म को ट्रोल करते।
क्या स्टेटमेंट दिया अरशद वारसी ने
आइफा अवार्ड के समारोह के दौरान अरशद वारसी से जब मीडिया ने उनके द्वारा दिये गए प्रभास के बयान पर (प्रभास लुक लाइक जोकर)बात की,तब अरशद ने एक बात साफ़ तौर पर क्लियर कर दी।
प्रभास की एक फिल्म कल्कि आयी थी जो कुछ लोगो को बहुत अच्छी लगी और कुछ लोगो को पसंद नहीं आयी। पर प्रभास की इस फिल्म ने 1000 प्लस करोड़ का वर्ड वाइड कलेक्शन किया। एक इंटरव्यू के दौरान जब एक एंकर ने अरशद वारसी से पूछा के कैसी लगी आपको कल्कि फिल्म तब अरशद ने जवाब देते हुए कहा। “फिल्म में प्रभास जोकर लग रहा था “
अब अरशद के इस बयान को मीडिया के द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया , जिसकी वजह से अरशद वारसी बहुत क्रिटिसाइज़ भी हुए। अब अबू धाबी में चल रहे आइफा आवर्ड के दौरान जब मीडिया ने एक बार फिर से अरशद से इस बारे में बात की तब अरशद वारसी ने क्लियर किया के उनका कहने का मतलब ऐसा नहीं था जैसा की लोगो के सामने पेश किया गया। अरशद वारसी ने कहा
When you give such role to a Best Actor
— Filmy Grammm (@filmygrammm) September 29, 2024
Arshad Warsi about his remarks on Prabhas
in Kalki !!pic.twitter.com/OYVb6NrmQg
“मैंने फिल्म में प्रभास के करेक्टर को जोकर कहा न की प्रभास को,प्रभास बहुत अच्छे एक्टर है”
पर अरशद को शायद ये नहीं पता के कल्कि में जो बचकानी हरकत करते हुए प्रभास को दिखाया गया था वो उस कहानी की मांग थी जैसा की हमने कोई मिल गया में ऋतिक रोशन को देखा स्पाइडर मैंन में पीटर को देखा बस वैसा ही कल्कि के शुरुवात में प्रभास के करेक्टर को प्रजेंट किया गया था।
शायद अरशद वारसी ने बिना फिल्म को देखे ही इतना बड़ा बयान बिना कुछ सोचे समझे दे दिया होगा। हम यही आशा करते है के अरशद वारसी और प्रभास अपने-अपने फैन को अच्छी-अच्छी फिल्मे देते रहे और दर्शको का मनोरंजन करते रहे।
Dharamveer 2 :हिन्दुओं का रक्षक, आनंद दिघे की कहानी!