Dharamveer 2 Movie Hindi Review:27 सितम्बर 2024 को एक मराठी फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गयी है जो वास्तव में एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आप बायोग्राफीकल फिल्म भी कह सकते है क्यूंकि फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक समाज सेवक राजनीतिज्ञ पर आधारित बनाई गयी है। इस फिल्म का पहला पार्ट 13 मई 2022 को रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा पार्ट भी आचुका है।
आज इस आर्टिकल में हम इस फिल्म के बारे में जानेंगे कि आपको इस फिल्म को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं और अगर देना चाहिए तो उसके पीछे का कारण भी आपको बताएंगे।
दोस्तों 27 सितम्बर को दो बहुत बेहतरीन फ़िल्में रिलीज हुई है जिसमें से एक तो है देवरा जिसका बज्ज हद से ज्यादा बना हुआ था और दूसरी बेस्ट फिल्म है धर्मवीर जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं है फिल्म का प्रमोशन उतना नहीं हो पाया जितनी अच्छी ये मराठी फिल्म बनाई गयी है।इस मराठी फिल्म के मुख्य कलाकार “प्रसाद ओक” है जिन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में “आनंद दिघे” एक समाज सेवक और राजनीतिज्ञ, हिन्दुओं के रक्षक का रोल किया है, जिनके जीवन पर आधारित इस फिल्म की कहानी बनाई गयी है।
#WATCH | Thane | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at Viviana Mall to watch the Marathi Film 'Dharmaveer 2' along with the actors of the film.
— ANI (@ANI) September 28, 2024
The film 'Dharamveer 2' is based on the life of CM Eknath Shinde's guru and late Shiv Sena leader Dharamveer Anand Dighe. pic.twitter.com/kIY8w2DTIL
फिल्म की कहानी –
इस मराठी फिल्म की कहानी 90स में सेट की गयी है उस समय जिस तरह के अटैक भारत पर हुए थे। अंग्रेजो के द्वारा भारत पर साशन करने के बाद भारत को गुलाम बनाने का सफर भी दिखाया है। किस प्रकार लोग उस समय जीवन की कठिनाइयों से जूझ रहे थे और आनंद दिघे एक रक्षक बन कर सामने आये थे लोगों की मदद के लिए उनके रहनुमा बनकर।ये सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। इसके पहले पार्ट में उस समय के लड़ाई झगड़ो पर फोकस किया गया था और इस पार्ट में उसके बाद की स्थिति को दिखाया गया है।
कहानी पूरी तरह से आनंद दिघे पर ही फोकस करती है कैसे उन्होंने हिन्दुओं पर होने वाले हमलों और हिन्दुओं के शोषण को रोकने के लिए प्रयास किये थे।आपको इस तरह की कई फ़िल्में देखने को पहले भी मिल चुकी होंगी लेकिन जैसा काम आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा वो इस फिल्म को एक बेस्ट फिल्म बनाता है फिर चाहे वो एक्टर्स की एक्टिंग हो या फिर डायरेक्टर का डायरेक्शन, मेकर्स ने फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है जो आपको फिल्म देख कर फील होगी।
PIC CREDIT X
फिल्म की प्रोडक्शन –
इस फिल्म को बनाया है साहिल मोटर्स आर्ट्स ने और फिल्म की कहानी के लेखक और डायरेक्टर है प्रवीण तारडे।फिल्म का bgm बेस्ट है हर तरह के सीन्स को चाहे वो दुःखद हो या फिर खुशी के पल, सबको बहुत अच्छे से जस्टिफाई करता है फिल्म का म्यूजिक। फिल्म में आपको बेस्ट कैमरा वर्क और रिप्रेजेन्टेशन देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष : अगर आपको भारतीय इतिहास से जुड़ी कहानी में इंट्रेस्ट है जिसमें आपको अंग्रेजों और मुगलों का साशनकाल भी देखने को मिले, जिस तरह की परिस्थितियों का सामना भारतीय जनता ने किया था ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म को imdb पर 6.4* की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से इस पैट्रियोटिक फिल्म को 6.7* की रेटिंग दी जाती है एक्टर्स की एक्टिंग और बेस्ट स्टोरी नरेशन के लिए।
ये भी पढ़े
Rez Ball:सब कुछ खो कर दोबारा पाने की कामयाब कोशिश, मोटिवेशनल फिल्म
फिल्म पंजाब 95 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची,दिलजीत दोसांझ भारी टेंशन में