25-30 September Upcoming Web Series :नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार इस हफ्ते रहेंगे टॉप जानिये क्या देखना है

25-30 September Upcoming Web Series

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का खज़ाना आपको ott पर मिलने वाला है। कई बेहतरीन एक्शन, क्राइम,थ्रीलर, साइंस, फिक्शन सीरीज इस हफ्ते ott पर रिलीज होने वाली है। किस प्लेटफार्म पर कौन सी सीरीज किस दिन और किस लैंग्वेज में आपको मिलेगी इससे जुड़ी सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपको दी जा रही है।

Disney Hotstar 2024.svg

pic credit instagram

1- इनसाइड आउट 2
डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर आपको एक शो देखने को मिलेगा जिसमें खूब सारा ड्रामा एनीमेशन के साथ दिखाया जायेगा। इस शो को हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में 25 सितम्बर 2024 को स्ट्रीम किया जायेगा।

2- मामा केक
ये एक ड्रामा है जिसे डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 25 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा। ये शो आपको स्पेनिश भाषा में देखने को मिलेगा आप इसे फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है।

3- वी वर किंग्स
नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर आपको एक इंग्लिश ड्रामा देखने को मिलेगा जिसमें खूब सारा रोमांस और साथ ही एक अच्छी कहानी दिखाई जाएगी। ये सीरीज 25 सितम्बर 2024 को आने वाली वेब सीरीज में से एक है।

4- बैंककॉक ब्रेकिंग : हीवेन एंड हैल
ये एक थाई ड्रामा है जिसको नेटफ्लिक्स पर 26 सितम्बर 2024 को स्ट्रीम किया जाना है। इस ड्रामा को थाई लैंग्वेज में बनाया गया है साथ ही इसमें आपको एक्शन क्राइम और थ्रीलर देखने को मिलेगा।

5- एव्री थिंग कॉल्स फॉर सालवेशन ( सीजन 1)
ये एक इटालियन ड्रामा है जो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 26 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा। इस हफ्ते की अपकमिंग ott रिलीज़ेस में से एक है जिसमें आपको एक अच्छी कहानी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।

Add a heading 12 removebg preview

6- ए ट्रू जेंटलमैन
ये एक टर्कीश शो है जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 26 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा।इस शो को आप घर बैठे ott पर एन्जॉय कर पाएंगे।

7- ग्रोट्स क्वेरी
ये एक क्राइम ड्रामा शो है जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर 26 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा।इस शो को इंग्लिश भाषा में बनाया गया है जिसमें आपको क्राइम से भरी कहानी देखने को मिलेगी।

8- वोल्फस wolfs
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला ये अंग्रेजी शो है जिसमें आपको खूब सारा क्राइम और थ्रीलर देखने को मिलेगा।ये फिल्म इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होगी।

9- लव सितारा
जी 5 के प्लेटफार्म पर एक शो रिलीज होने वाला है जिसका नाम है लव सितारा। ये शो आपको हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिलेगा जिसमें खूब सारा रोमांस, थ्रीलर और ड्रामा देखने को मिलेगा।27 सितम्बर 2024 को ये शो आपको देखने को मिल जायेगा।

10- गयेंग स्योग क्रिएचर सीजन 2
ये एक कोरियन ड्रामा है जिसकी कहानी हॉरर बेस्ड होने वाली है।ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 27 सितम्बर 2024 को देखने को मिलेगी।एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस शो को देख सकते है।

11- आयला & द मिरर्स
ये एक स्पेनिश ड्रामा है जिसकी कहानी म्यूजिक पर आधारित होने वाली है। इस ड्रामा को आप डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देख सकेंगे। इस हफ्ते की अपकमिंग ott रिलीज में से एक है ये।

12- रेज़ बॉल
ये एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसमें आपको एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई जाएगी जो खेल जगत में अपना नाम बनाना चाहता है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 27 सितम्बर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

13- ताज़ा खबर (सीजन 2)
डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर एक ड्रामा रिलीज होने वाला है जिसमें आपको एक्शन थ्रीलर देखने को मिलने वाला है। ये शो फैंटासी शो की कटेगरी में आता है। इस शो को 27 सितम्बर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

14- द सिंपसंस सीजन 36
30 सितम्बर 2024 को एक शो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा जिसमें कॉमेडी के ठहकों के साथ एनीमेशन के मज़े भी मिलने वाले है। ये शो इंग्लिश लैंग्वेज का शो है।

read more

“The Platform”333 फ्लोर की जेल 2 मिनट में झूठा खाना देखिये सर्वाइव करने की जद्दोजहद

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment