“The Platform”333 फ्लोर की जेल 2 मिनट में झूठा खाना देखिये सर्वाइव करने की जद्दोजहद!!

The Platform Movie Hindi Review & Platform 2 Release Date:

333 फ्लोर की जेल जहाँ सर्व किया जाता है झूठा खाना,सिर्फ 2 मिनट के लिए, देखिये सर्वाइव करने की जद्दोजहद

The Platform Movie Hindi Review & Platform 2 Release Date:एक स्पेनिश फिल्म जिसका स्पेनिश टाइटल है “El Hoyo”,फिल्म को 8 नवंबर 2019 को रिलीज किया गया था।एक इंट्रेस्टिंग कहानी है।

इस फिल्म की कहानी में आपको एक ऐसी जेल दिखाई जाएगी जिसमें 333 फ्लोर बने हुए है और सभी दोषियों को जो इस जेल में भेजे जाते है 6 महीने का टाइम बिताना होता है। लेकिन ये सब जितना आसान सुनने में लग रह है एक्चुअल में उतना आसान नहीं है क्यूंकि बाकी जेलों की तरह इसमें आपको भर पेट खाना नहीं दिया जाता है।

इस जेल में फ्लोर के हिसाब से खाना मिलता है और दोषियों को उनकी सजा के हिसाब से फ्लोर दिये जाते है। जो सबसे ऊपर के फ्लोर में होगा उसे पूरा खाना मिलेगा और जैसे जैसे फ्लोर की गिनती नीचे आती रहती है

आपके खाने की क्वांटिटी कम होती जाती है। लास्ट तक पहुंचते पहुंचते सिर्फ झूठे बरतन बचते है और कुछ नहीं तो नीचे वाले फ्लोर के लोगों को सबसे ज्यादा सरवाइव करना पड़ता है।

खाना देने की अनोखी स्टाइल –
दरअसल इस जेल के नियम के अनुसार सबसे ऊपरी इमारत से खाना शुरू किया जाता है और 2 मिनट का टाइम सबको मिलता है। ऊपरी इमारत में फ्रेश खाना सर्व करते है तो सब पेट भर के खा लेते है और उनका जीवन थोड़ा आसान होता है।

लेकिन जैसे जैसे खाना नीचे आता है उसकी क्वांटिटी कम हो जाती है और लास्ट तक खाने लायक कुछ नहीं बचता है। ऐसी सिचुएशन में कैसे कोई जिंदा रहेगा, उसे किन किन परेशानियों से गुज़रना पड़ेगा ये सब जानने के लिए एक बार आप इस फिल्म को ज़रूर देखें।

ऐसी जेल जहाँ अपनी मर्ज़ी से आते है लोग –
ये जेल एक ऐसी जेल है जहाँ सिर्फ सजा के लिए ही नहीं बल्कि कुछ भी पाने की चाहत, आप कह सकते है की रिवॉर्ड के लिए भी लोग यहां आते है निर्धारित समय बिताने के लिए। लेकिन ये सफर इतना ज्यादा डिस्टोपियन हो जाता है कि लोग इससे बाहर निकलने के लिए लाख कोशिशे करने पर भी बाहर नहीं निकल पाते है और अपनी भूख को मिटाने के लिए नरभक्षी तक की स्टेज पर पहुंच जाते है।

कहाँ देख सकते है ये फिल्म?
ये स्पेनिश फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। इसकी imdb रेटिंग है 7* की और रोटेन टोमेटोज पर इसे 81% की रेटिंग मिली हुई है।फिल्म के निर्देशक है गाल्डर गज़तेलु और कहानी लिखी है डेविड देसोला ने।


अगर आपको दिल दहलाने वाली और रोंगटे खडे कर देने वाली कहानी देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है एक बार इसे देख सकते है।

The Platform 2 Release Date –
इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है जिसके निर्देशक और राइटर फर्स्ट पार्ट वाले गाल्डर गज़तेलु और डेविड देसोला ही होने वाले है।

प्लेटफार्म 2 भी पहले पार्ट की तरह ही थ्रीलिंग सेन्सेशन के साथ आगे बढ़ती है जिसमें खूब सारे अंधकारमय सीन्स देखने को मिलेंगे। इसकी रिलीज डेट की बात करें तो 4 अक्टूबर 2024 है।ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को जल्द ही मिल जाएगी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment