“हैरान कर देंगी इन भारतीय हीरो की 5 से 22 करोड़ की यें गाड़ियाँ

You will be surprised by these Indian Hero cars worth Rs 5 to 22 crores

जब बात भारतीय कलाकारों की आती है तब हमारे मन में ये जिज्ञासा रहती है के हमारे फेवरेट हीरो क्या पहनते है क्या खाते है कहा घूमने जाते है। तब हमारे लिए आपको ये बताना ज़रूरी हो जाता है, के कौन से सुपर स्टार किनते करोड़ की लक्ज़री गाड़ी रखते है। आप को जानकर हैरानी होगी के भारतीय कलाकार पांच करोड़ से लेकर 22 करोड़ तक की लक्ज़री गाड़िया रखते है।

कार्तिक आर्यन –भूल भुल्ल्या 2 से कार्तिक आर्यन को बड़ी सफलता मिली । 32 करोड़ के बजट में बनी भूल भुल्ल्या 2 जो वर्ड वाइड 82.35 करोड़ का कलेक्शन कर के सुपर हिट बनी। फिल्म के प्रोडूसर टी सिरीज के मालिक भूषण कुमार ने कार्तिक को मैकलारेन जीटी गिफ्ट की थी। महज़ तीन से चार सेकंड में जीरो से 100 की स्पीड में भागती कार्तिक की इस गाड़ी की कीमत है, लगभग ‘”पांच करोड़ की।

इस गाड़ी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रभास – प्रभास के पास 9.5 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम है जिसके वुडन में कम्प्लीट कारीगिरी की गयी है। रोल्स रॉयस फैंटम वो कार है जिसे आप चाहे जितने भी पैसे वाले क्यों न हो ,इसको आसानी से नहीं खरीद सकते।

वजह ये है के रोल्स रॉयस अपनी कम्पनी की सेल से ज्यादा अपने ब्रैंड पर फोकस करती है। हिस्ट्री को देखे तो पिछले 18 साल से ये कार लक्ज़री कारो में नंबर एक पर रही है।

रोल्स रॉयस फैंटम कार के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

शाहरुख खान- शाहरुख खान के पास 12 करोड़ की बुगाटी वेरॉन है बुगाटी वेरॉन अपनी खूबसूरती और हाई कुवालटी की वजह से जानी जाती है। शायद ही कोई कार लवर होगा जिसे बुगाटी वेरॉन की दीवानगी न रही हो। बुगाटी की अधिकतम स्पीड 430 किलोमीटर प्रति घंटा है। पर ये कार की अधिकतम स्पीड नहीं है।

क्युकी इस कार को बनाने वाले ने इसकी मैक्सिमम स्पीड को तय नहीं किया है वजह ये है,के 430 किलोमीटर की स्पीड के बाद इसके टायर घिस जाते है और उनको बदले बिना गाड़ी नहीं चलायी जा सकती ।यही वजह है के अभी तक इसकी मैक्सिमम स्पीड का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका।

अमिताभ बच्चन-सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पास मर्सिडीज-बेंज एस600 है। जिसकी कीमत 12.5 करोड़ रूपये की है। ये पूरी तरह से एक सेफ कार मानी जाती है। भारत की राष्ट्रपति “द्रोपदी मुर्मू” भी इसी कार की सवारी करती है। ये गाड़ी नहीं अपने आप में पूरा एक बैडरूम है। अधिक वजन की वजह से इसकी स्पीड को अधिकतम 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही सीमित किया गया है।

रजनीकांत-तमिल सुपर स्टार रजनीकांत के पास 22 करोड़ की लिमोज़ीन है। ये दुनिया की सबसे लम्बी गाड़ी है। जिसे 90 के दशक में डिजाइन किया गया था।ये आम कारो से ज्यादा लम्बी होती है। जिस वजह से इस कार में अधिक लोग सवारी कर सकते है।

लिमोज़ीन में ड्राइवर और यात्रियों के बीच में काफी स्पेस पाया जाता है । जिस वजह से यात्रियों और ड्राइवर के बीच प्राइवेसी बनी रहती है। कहा जाता है के रजनीकांत ने और अधिक पैसा खर्च कर के अपनी लिमोज़ीन को और मोडिफाई करवाया है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment