“5 करोड़ में बनी फिल्म” 24 घंटे में बिकी 90 हज़ार टिकट इस मलयालम फिल्म ने मचाया कोहराम

Kishkindha Kaandam 9days Box Office Report:

Kishkindha Kaandam 9days Box Office Report:5 करोड़ रूपये के बजट में बनी आसिफ अली की फिल्म किष्किन्धा काण्डम् ने 24 घंटो में 90,000 टिकिट बेच कर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है। वैसे तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री दिन पर दिन सफलता का परचम लहरा रही है पर अभी हाली में हुए मी टू मोवमेंट में इस इंडस्ट्री को बहुत क्रिटिसाइज़ भी किया गया था।

पर किष्किन्धा काण्डम् फिल्म से इस इंडस्ट्री ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है के हर जगह आपको कुछ अच्छे लोगो के साथ बुरे लोग भी मिलते है। किष्किन्धा काण्डम् आसिफ अली की एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। जिसका डायरेक्शन दिनजीथ अय्याथन के द्वारा किया गया है।

किष्किन्धा काण्डम् फिल्म में हमें आसिफ के इलावा अपर्णा बालमुरली विजयराघवन भी दिखायी देते है इन तीनो की अगर परफॉर्मेंस पर नज़र डाले तो इन तीनो ने ही फिल्म में अपनी तरफ से 100 % परफॉर्मेंस दी है।

Kishkindha Kaandam Box Office Report

pic credit imdb

इस फिल्म के टिकट केरल में बहुत मुशिकल से मिल रहे है कई जगह पर तो ब्लैक भी किये जा रहे है। किष्किन्धा काण्डम् अभी के टाइम बुक मई शो पर सबसे ज्यादा टिकट सोल्ड करने वाली फिल्म बन गयी है। अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।आसिफ अली के करियर में अब तक की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है।

जिस तरह से इस फिल्म का क्रेज रिलीज़ के 9 दिन बाद बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लगा रहा है की आने वाले टाइम में किष्किन्धा काण्डम् 50 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है। अपने बजट से दस गुना कमायी करने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बन सकती है।

किष्किन्धा काण्डम् ने एक धीमी शुरुवात की थी पर इसका स्ट्रांग वर्ड आफ माउथ इस फिल्म को सफलता की ओर ढकेलता दिखाई दे रहा है। आम तौर पर फिल्मे शुरुवात में अच्छी कमायी करती है पर इस फिल्म ने शुरुवात में धीमी रफ़्तार पकड़ कर धीरे-धीरे कलेक्शन में इजाफा किया है।

Kishkindha Kaandam का रिव्यु पड़ने के लिये यहाँ पर क्लिक करें

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment