Evil Dead Rise Hindi Dub:ईविल डेड राइज़ नेटफ्लिक्स पर 21 सितम्बर से रिलीज़ कर दी गयी है। अब जिन लोगो को इसके हिंदी डब वर्ज़न का इंतज़ार था उनका इंतज़ार खत्म होता है। फिल्म की हिंदी डबिंग ठीक ठाक है।
कैसी है ईविल डेड राइज़
ईविल डेड राइज़ ईविल डेड फ्रेंचाइजी की ही एक फिल्म है। जो की अब हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म कितना डराने में आपको कामयाब रहती है आइये जानते है। इसको देखते वक़्त आपको अपनी आँखों को एक पल के लिए भी नहीं झपकाना है। अगर आप ने अपनी आंखे एक पल के लिए भी झपका ली तो आप फिल्म के अच्छे सीन को मिस कर सकते हो।
ईविल डेड राइज़ में बहुत से सीन ऐसे भी दिखायी देते है के अगर आप का दिल ज़रा सा भी कमज़ोर है तो आंखे बंद करने के बाद भी डर लग सकता है।ये फिल्म सिर्फ एक घंटा चालीस मिनट की है। फिल्म की एक अच्छी बात ये है के कोई भी डरावना सीन अचानक से नहीं आता है क्युकी अचानक से आये हॉरर सीन को देख कर ज़ादा डर लगता है।
जितना इसके ट्रेलर में हमें हॉरर सीन देखने को मिले थे उससे कही जादा फिल्म में देखने को मिलने वाले है। फिल्म का कलाइमेक्स अच्छा है जिसे देख कर जादा डर तो नहीं लगता है पर हाँ कुछ तो लगता है और वो “कुछ” क्या है ये आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा। ईविल डेड राइज एक ए रेटेड फिल्म है जिसमे हम खून खराबे के साथ-साथ वल्गर अपशब्द को भी सुनते है। फिल्म में फिक्शनल और इमेजिनेशन देखने को मिलता है
अगर आप अपने बच्चो के साथ ये फिल्म देखने का प्लान बना रहे है तो ये फिल्म फैमिली और बच्चो के साथ बैठ कर देखने वाली नहीं है। कमज़ोर दिल वालो के लिए एक ही बात है के वो इस फिल्म को अकेले मत देखे। फिल्म परफॉर्मेंस में एक दम अव्वल दर्जे पर है। सभी लोगो ने अच्छे से काम किया है। बस आपको इस फिल्म में स्टोरी ढूंढ़ने की कोशिश नहीं करनी है क्यों के वो नहीं मिलेगी।
The Summer I Turned Pretty सीज़न 3, एपिसोड 1 और 2 की समीक्षा हिंदी में
Gevi Tamil Movie Review Hindi: पहाड़ों की अनकही दास्तान जो दिल को छू जाती है”