The Himalayas:दोस्त की तलाश,हिमालय की सैर पर निकले पर्वतरोही, क्या अपनी मंज़िल तक पहुंच पाएंगे?

The Himalayas Korean Movie Hindi Review

The Himalayas Korean Movie Hindi Review:साल 2015 में एक कोरियन फिल्म आई थी जिसका नाम था द हिमालयास, इस फिल्म में आपको परवतारोहियो का एक ग्रुप देखने को मिलेगा जो अपने सफर पर निकले है। फिल्म कई तरह के एडवेंचर को आपके सामने रखेगी साथ ही फिल्म में खूब सारे एक्शन भी देखने को मिलेंगे। इस दस साल पहले रिलीज हो चुकी कोरियन फिल्म को अब हिंदी में रिलीज किया गया है।

फिल्म की कहानी –

इस एडवेंचर से भरी फिल्म में आपको लीड रोल करैक्टर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जो अपने लापता दोस्त की तलाश में हिमालय का सफर शुरू कर देता है उसे ढूंढ़ने के लिए। क्यूंकि वो एक पर्वतरोही की तरह ही घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।


तो क्या ये करैक्टर अपने दोस्त की तलाश को पूरा कर पायेगा और इस एडवेंचर थ्रीलर फिल्म की कहानी को पूरा कर पायेगा और पूरी कहानी में इन सभी दिखाए गए पर्वतरोहियो को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए जो आपको जिओ सिनेमा पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

फिल्म के प्लस पॉइंट –

इस फिल्म का म्यूजिक, फिल्म का vfx, सिनेमाटोग्राफी सब कुछ बेस्ट क्वालिटी का है। जिस तरह के दृश्य फिल्म में दिखाए गए है हिमालय पर्वत के खूबसूरत नजारे और कलाकारों की हिम्मत जिस तरह खतरनाक चढ़ाई को ये लोग पूरा करते है ये सब फिल्म के प्लस पॉइंट्स है। फिल्म के करैक्टर्स जिस तरह फुल एनर्जी को दिखाते है, एक दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग और हेल्पफुलनेस को दिखया गया है सब बेस्ट है।

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स –

इस फिल्म को बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है जो आपका अच्छा खासा टाइम लेने वाली है। फिल्म में आपको मजा तो आएगा फिल्म का इंगेजिंग पावर काफी मजबूत है लेकिन जितना स्लो फिल्म की प्रेजेंटेशन की गयी है तो चाहे कितना भी आप चाहे ये फिल्म के कुछ सीन्स आपको बोर करने वाले है तो आप पहले से ही तैयार रहिये इससे पहले की फिल्म से ज्यादा एक्सपेक्टेशन की जाये फिल्म को थोड़े पेशंस के साथ देखकर खत्म करना बेहतर होगा।

निष्कर्ष : एक अच्छी फिल्म है एडवेंचर से जुड़ी हुई जिसमें आपको खूब सारा इमोशनल टच भी मिलेगा अगर एक अच्छी फिल्म दोस्ती से जुड़ी देखना चाहते है तो एक बार इसे देखिये जो आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर हिंदी में मिल जायेगी।इस फिल्म को मेरी तरफ से 6.8 * की रेटिंग दी गयी है।

READ MORE

Kishkindha Kaandam:”इलेक्शन के पहले “सस्पेंस-थ्रिलर” से भरी एक कहानी, आसिफ अली ने दिखाया धमाकेदार प्रदर्शन

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment