Start Up Korean Movie Hindi Review:स्टार्ट अप एक कोरियन फिल्म है जो पांच साल पहले 18 दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी अब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है जो आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। स्टार्ट अप एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।
जिसमें आपको बहुत ही हसी मजाक वाले माहौल में बिजनेस को सफलता तक पहुंचाने के एक्सपीरियंस मिलने वाले है। अगर आप कोरियन फिल्मों के फैन है तो एक बार इस फिल्म को ज़रूर देखें जो आपको एंटरटेनमेंट के साथ साथ बहुत सारा बिजनेस नॉलेज भी देने वाली है।
फिल्म कास्ट –
मा डॉन्ग सियोंक
जंग है इन
चोई संग एउन
पार्क जेॉन्ग मिन
यूम जंग आह
बैंग एउन जेॉन्ग
ली हयूँ वो
पार्क हे जेओन
गो डू सिम
युन क्यूंग हो
पार्क जीनु
संग ह्युक
डायरेक्टर – चोई जेऊँग येओ
प्रोडक्शन हॉउस – फिल्म मेकर आर&के
म्यूजिक डायरेक्टर – मोग
IMDB रेटिंग – 6.5
रनिंग टाइम – 1घंटा 42 मिनट
Ott प्लेटफार्म – प्राइम वीडियो
फिल्म की कहानी –
इस कोरियन फिल्म की कहानी में आपको दो दोस्तों की मिली जुली कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी फैमिली के लिए पैसा कमाना ज़रूरी समझते है और तब फैसला करते है कि अब उन्हें भी पैसे कमाने के लिए तैयार होना चाहिए जिसके लिए दोनों अपनी दोस्ती पर रोक लगा कर अलग अलग देश चले जाते है रोजगार के लिए जहाँ जा कर फिल्म का मेन लीड करैक्टर जंग है।
इन एक तरह के फाइनेंसियल रिलेटेड जॉब में लग जाता है जिसमें उसको वसूली का काम करना होता है और दूसरा दोस्त जो होता है वो एक तरह के कुक के काम में लग जाता है जो एक रेस्टोरेंट से जुड़ जाता है।
अब इन दोनों की लाइफ में किस तरह के ट्विस्ट और टर्म्स आते है दोनों एक दूसरे के कम्पेरिजन में कितना सक्सेस होते है अपने स्टार्ट अप में ये सब जानने के लिए आपको एक बार इस कोरियन फिल्म को हिंदी में ज़रूर देखना चाहिए।
pic credit imdb
फिल्म की खासियत –
फिल्म में दी गयी कॉमेडी एक तरह की बिजनेस रिलेटेड फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से फिल्म आपको बोर भी नहीं करेगी और आपको खूब सारा ज्ञान भी मिलेगा। फिल्म में आपको ये दिखाया गया है कि अगर आपको पैसा कमाना है तो कहाँ से शरुआत करनी है। इसके साथ ही अगर आप एक्शन के शौक़ीन है तो इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ और भी सारे मज़े मिलेंगे भले ही थोड़े थोड़े।
फिल्म की कमियाँ –
इस फिल्म की एक कमी है कि भले ही ये स्टार्टअप से जुड़ी एक मोटिवेशनल फिल्म है लेकिन इसमें दिखाया गया एडल्ट कॉन्टेन्ट आपको थोड़ा एडजस्टेबल लगने वाला है इस फिल्म को आप फैमिली के साथ एन्जॉय नहीं कर सकते है। बीच बीच में आपको कुछ एडल्ट सीन्स और भाषा का प्रयोग दिखेगा।
निष्कर्ष :
स्टार्टअप नाम की इस फिल्म में आपको बहुत कुछ मिलेगा अगर आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को न देखें तो,आगर इस फिल्म को हाई एक्सपेक्टेशन के साथ देखेंगे तो फिल्म से थोड़ी निराशा ही हाँथ लगेगी। फिल्म में आपको कुछ नया नहीं मिलेगा लेकिन सब कुछ थोड़ा थोड़ा मिलने वाला है कॉमेडी एक्शन रोमांस मोटिवेशन आदि।
अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते है जिसे मेरी तरफ से 6.5 * की रेटिंग दी जाती है।