“Billionaire Island”अमीरों का “कामासूत्र, नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज जिसे देखकर आप खुद को भिखारी समझेंगे!!

Billionaire Island review in hindi

Billionaire Island review in hindi:नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक अमीरों वाली वेब सीरीज लॉन्च की है जिसका नाम ‘बिलेनियर आइसलैंड’ है।जो की हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। बात करें इसके जोनर की तो यहा कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें आपको टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ 45 से 50 मिनट की है ।

सीरीज के मुख्य कलाकारों में आपको ‘ट्राईना विजेन’ जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं जो कि इससे पहले ‘ब्रेकिंग सर्फेस’एन एनीमी ऑफ़ द पीपल’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो यह दो बड़ी फिशिंग अराइवल कंपनियों के बीच दिखाई गई है जिनमे एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है।

स्टोरी-

सीरीज की कहानी दो फिशिंग कंपनियों के बीच है जो की इंटरनेशनल लेवल पर फिश फार्मिंग और फिश इंपोर्ट एक्सपोर्ट का कारोबार करती हैं। फिल्म की कहानी बहुत ही अमीर लोगों के बीच दिखाई गई है जिनमे इनका रहन-सहन और रोजमर्रा की लाइफ शामिल है।

ट्राईना विजेन और स्वीन रोजर जो की बिलेनियर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और यह दोनों एक दूसरे के कंपीटीटर भी हैं, यह दोनों ही सोलमन फिश का कारोबार करते हैं, जिसके कारण दोनों ही बिजनेस में बने रहने के लिए अपना बेस्ट देना चाहते हैं जिससे वह नंबर वन पोजीशन पर बने रहें।

जिसके लिए वे दोनों कंपनियों के मालिक तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं फिर चाहे बात पैसे की हो या फिर खून खराबी की दुनिया में सबसे आगे रहने के लिए यह कंपनियां कुछ भी कर सकती हैं जो कि हमें फिल्म की कहानी में दिखाया गया है। इसमें और भी नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी पड़ेगी जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है।

Billionaire Island review in hindi

pic credit netflix

टेक्निकल एस्पेक्ट-

सिरीज़ की सिनेमैटोग्राफी काफी कलरफुल है जो ऑडियंस को इंगेज करने में सफल होती है, कहानी में डाले गए सभी कॉमेडी डायलॉगस दर्शकों को हसा पाने में पूरी तरह कामयाब रहते हैं। इसमें दिखाए गए पानी वाले सभी शॉट्स रियल फील होते हैं।

खामियां

सिरीज़ की सबसे बड़ी खराबी यह है, नॉर्मल दर्शक इसकी स्टोरी से जुड़ाव महसूस नहीं कर सकेंगे क्योंकि इसमें दिखाई गई लाइफस्टाइल काफी लैविश है। इसके कुछ ही पार्ट्स को फिलहाल रिलीज किया गया है जो कि इसके लिए एक बड़ा ड्रॉबैक साबित हो सकता है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप महंगी लाइफस्टाइल और बड़ी-बड़ी गाड़ी बंगले वाली लाइफ देखने के शौकीन हैं और दिखाई गई किसी भी तरह की न्यूडिटी से आपको परहेज नहीं है, तो आप इसलिए वेब सीरीज को देख सकते हैं हालांकि फिल्म ए रेटेड है जिसके कारण आपको इसमें बहुत सारे वल्गर सिंह और गालियां देखने को मिल सकते हैं जिस कारण से आप इसे अपनी फैमिली के साथ नहीं देखे तो अच्छा है।

‘The Judge From Hell’नर्क और स्वर्ग वासी का एक अनोखा कांसेप्ट

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment