“क्या करीना कपूर सुलझा पायगी बच्चे की मौत का रहस्य! जानिए ‘दा बकिंघम मर्डर’ की पूरी कहानी”

by Anam
buckingham murders suspense thriller review

buckingham murders suspense thriller review:एक नए अवतार के साथ करीना कपूर आ गई हैं “दा बंकिंगम मर्डर्स” फिल्म ले कर जो आज 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है करीना कपूर द्वारा सहनिर्मित फिल्म के पहले रिव्यू से फिल्म को काफी तारीफें मिल रही हैं। वही करीना की दमदार और कुशल एक्टिंग की भर-भर के तारीफ हो रही है।बंकिंगहम शहर के वायकोम्ब जगह जो सन्नाटे से भरी हुई है उसके बावजूद हमें वह बहुत कुछ कह रही है और काई राज छुपाए हुए हैं।

buckingham murders suspense thriller review

pic caredit instagram

क्या है फिल्म की स्टोरी –

फिल्म की कहानी जैस (करीना कपूर) की निजी जिंदगी से शुरू होती है जहां जसमीत भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा परेशान है वे ब्रिटन में रहती हैं और उसके बच्चे की कट्टरपंथी गोली बारी में मौत हो गई है,अपने बच्चे की मौत की वजह से वह टूट गई है और वह अपने घर को छोड़ के दूसरे शहर में शिफ्ट हो गई है क्योंकि उसके घर से उसके बेटे की यादे जुड़ी हैं।

जसमीत एक मां के साथ ब्रिटिश इंडियन डिडक्टिव भी है और उसके पास एक 10 साल के बच्चे के मर्डर का केस आता है पर अभी वह भावनात्मक और मानसिक रूप से बहुत बिखरी हुई है और इसके लिए तैयार नहीं है ।

जसमीत अपने बॉस को मना करती है पर उसका बॉस यह केस सॉल्व करने के लिए जिद करता है कि उसे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना है और वह राजी हो जाती है अपनी निजी जिंदगी में मानसिक स्थिति से जूझ रही एक मां अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को भी साथ ले कर चल रही है।

दरसल बंकिंघम शहर में 10 साल के बच्चे का मर्डर हुआ है उसको किसने मारा क्या हुआ उसके साथ कुछ नहीं पता अब देखिए कि एक बेटे को खोकर हारी हुई मां कैसे दूसरे के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझाती है।

1 4

pic credit instagram

करीना कपूर का अनोखा अंदाज़

करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से एक हैं इस फिल्म में उनके जुनून ने जान डाल दी है एक तरफ हारी और टूटी हुई मां जो मानसिक रूप से खुद को संभालने की कोशिश में लगी है वहीं दूसरी तरफ उसका फर्ज जिसमें जुनून साफ़ नज़र आता है वह खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखा रही है क्योंकि उसे पता है उसे इस दर्द से खुद ही बाहर निकलना है इसलिए वह काम में खुद को डूबो देती है और मर्डर मिस्ट्री सुलझती नजर आ रही है।इससे एक सीख और भी मिलती है कि इंसान को कितने भी बढ़े दुख की अपनी हिम्मत नहीं हारनी और डटे रहना है।

देसी कलाकारों के साथ विदेशी कलाकारों का मिलन

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो करीना कपूर के साथ फिल्म में रुक्कु नहर, ऐश टंडन, रनबीर बरार जैसे कलाकार भी देखने को मिलेगा जिन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया है वही उनके साथ कुछ विदेशी कलाकार भी फिल्म देखने को मिलेंगे जो फिल्म की स्टोरी को वास्तविक बनाते हैं।

फिल्म की खूबियां –

शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित फिल्म दा बंकिन्घम मर्डर में मिस्ट्री के साथ काफी सारा थ्रिलर देखने को मिलेगा,फिल्म की कहानी में एक सिख परिवार के बच्चे का मर्डर और उसका इल्जाम एक मुस्लिम परिवार के किशोर पर लगा है किसी को नहीं पता वे दोषी हैं भी नहीं इसके बाद जसमीत भामरा की एंट्री और फिर कहानी में कई सारे राज इस फिल्म को काफी दिलचस्प बना देते हैं। फिल्म की शुरुआत से आप जसमीत के दर्द से जुड़ेंगे और उसके बाद एक के बात एक ट्विस्ट के साथ फिल्म आपको अंत तक बांधे रखेगी।
Imbd पर इस फिल्म को 6.5 रेटिंग मिली है

फाइनल वर्डिक्ट –

अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पसंद है तो ये फिल्म आपकी पसंद के हिसाब से बेस्ट है 1 घंटा 50 मिनट की इस फिल्म में इमोशंस, सस्पेंस, थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा।फिल्म की पटकथा धीमी होने के बावजूद फिल्म खुद से बंधे रखने का वादा करती है वही सिनेमेटोग्राफी कमाल की है और फिल्म के लेखक अस्मित अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ की जितनी भी तारीफ की जाए कम है फिल्म की कहानी को इतनी जबरदस्त तरिके से लिखा गया है कि फैन्स को ये फिल्म देख कर मजा आने वाला है।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment