“सुशांत सिंह राजपूत” की वो पहली फिल्म जो आपको हर पल जीना सिखा देगी

kai po che sushant singh rajput first film life inspiration

काई पो चे शुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म थी। कहते है ज़िंदगी आगे बढ़ने का नाम है पर कभी-कभी वर्तमान को रोक कर अतीत में झाकना चाहिए और देखना चाहिए। हमारे प्यारे सबके चहीते हीरो शुशांत सिंह राजपूत की काई पो चे ये कहानी है गुजरात में रहने वाले तीन दोस्तों की। जब आपके दोस्त आप के जैसी सोच रखते हो और उनके सपने भी आप से मेल खाते हो तो ज़िंदगी और भी खूबसूरत हो जाती है।

ईशान (शुशांत सिंह राजपूत)जो एक अच्छा क्रिकेटर था पर उसका ये सपना पूरा न हो सका। जो सपना उसका अधूरा रह गया था अब वो एक दूसरे बच्चे में उसे पूरा होता हुआ देखना चाहता है। गोविन्द (राजकुमार राव)जो अपनी दुकान चलाता है अपने दोस्तों के साथ वो इस बिज़नेस को और बड़ा करने में लगा हुआ है।वही इनका तीसरा दोस्तों ओमी (अमित शाह ) जिसके मामा गुजरात के छोटे से सिटी के एक लोकल राजनेता है।

ओमी अपने मामा के साथ उनकी पार्टी को ज्वाइन कर लेता है। ओमी का खुद का कोई सपना नहीं है पर वो अपने दोस्तों के सपने को पूरा होते हुए देखना चाहता है। ये तीनो दोस्त एक साथ मिलकर ज़िंदगी की हर उलझन हर परेशानी का एक साथ मिलकर सामना करते है। तभी गुजरात में एक भीषण भूकंप आजाता है जो गुजरात के साथ पूरे देश को हिला कर रख देता है।

इस भूकंप में इन का सपना टूट जाता है जिसके बाद ये तीनो खुद को संभालते है। गोविन्द और विद्द्या जो ईशान की बहन है इन दोनों में प्यार हो जाता है।जैसे तैसे इनकी ज़िंदगी पटरी पर आती है तभी गोधरा कांड होता है इस कांड में ओमी के माँ बाप भी मारे जाते है।

गोधरा कांड के बाद गुजरात में हिन्दू-मुस्लिम दंगे शुरू हो जाते है। अब क्या होता है इन तीनो दोस्तों की ज़िंदगी में क्या इनकी ज़िंदगी दोबारा से वैसी ही खुशहाल हो पायेगी। क्या इनके सपने होंगे पूरे ये सब कुछ पता करने के लिए आपको 2घंटे 10 मिनट की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखना होगा।

क्यों देखे काई पो चे

फिल्म में सभी ने अच्छी एक्टिंग की ज जिसमे शुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को देख कर आप इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकते के ये इनकी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है और अमित त्रिवेदी का म्यूज़िक इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


फिल्म खत्म होते-होते सच में आपको सुशांत के करेक्टर से प्यार हो जायेगा। ये फिल्म हमें मोटिवेट करती है के जो आप नहीं कर पाएं कोई बात नहीं पर किसी और को तो करवा सकते है। ज़िंदगी को हर पल कैसे जिए ये भी इस फिल्म के कई सीन और डायलॉग आपको बतायेगे।

ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियों का सन्देश देने वाला शुशांत आज हम सबके बीच में नहीं है। शुशांत ने 14 जून 2020 के दिन आत्म हत्या कर ली थी पर वो हम सब के दिलो में हमेशा बसेंगे अपनी बनाई गई बेहतरीन फिल्मो के माध्यम से।

READ MORE

हीरो के तीन अवतार,एक दम नया कॉन्सेप्ट,पक्का होगी हिट

“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में


Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”

CTRL:अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म “Netflix” ओटीटी रिलीज डेट

नाव पर फसे 12 लोग “वर्ड वॉर 2” की सिचुएशन क्या होगा इन सबका भविष्य ?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment