How do actors earn money apart from movies:बॉलीवुड की दुनिया के सितारे कैसे जीते है इतनी लक्सरी लाइफ कैसे आता है इनके पास पैसा। फिल्मी दुनिया के बहुत सारे सितारे ऐसे है जिन्हें हमेशा एक्टिंग का काम नहीं मिलता उनकी इनकम का जरिया सिर्फ एक्टिंग नहीं है कई और साइड बिजनेस है इन बड़े सितारों के जिसके साथ वो अपनी इनकम को इन्हेंस करते है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेगे ऐसे ही बड़े बड़े फिल्मी स्टार्स के बारे में जिनके पैसा कमाने के तरीके जानकर आप रह जायेंगे हैरान।कैसे इन बड़े स्टार्स की कमाई करोड़ो में पहुँचती है इसके पीछे के बिजनेस जानकर आप चौकने वाले है कि ऐसे बड़े बड़े सितारे ऐसे काम भी करते होंगे पैसा कमाने के लिए।
बड़े स्टार्स की इनकम का बड़ा हिस्सा आता है यहां से –
आपको ये जानकर हैरानी होगी की फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे बॉलीवुड में एक्टिंग का चार्ज लेने के अलावा बड़ी बड़ी कम्पनी में एन्डोर्समेन्ट का काम भी करते है लेकिन इसके अलावा एक और बिजनेस है जो बहुत सारे फिल्मी सितारे करते है लेकिन आप इस बारे में सोच भी नहीं सकते, ये जानकारी आपके लिए पूरी तरह से शॉकिंग हो सकती है।
आपको बता दे फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए करते है दूध का बिजनेस। एक्टिंग के साथ साथ दूध बेचने का काम भी करते है ये फिल्मी एक्टर। आज इस आर्टिकल में हम उन्ही सितारों के नाम जानेंगे जो बॉलीवुड की चमकदार दुनिया से जुड़े होने के बाद भी दूध बेचने का काम भी करते है और अपनी सालाना कमाई का बड़ा हिस्सा दूध बेचकर कमाते है।
1- धर्मेन्द्र –
फ़िल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र जो अपनी बेहतरीन फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते है करोड़ो रूपये एक्टिग करके कमाए है लेकिन अपनी टोटल वेल्थ को और ज़ादा बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र के पैतृक गाँव जो पंजाब में है वहां एक बहुत बड़ी डेरी भी चलती है जिससे बड़ी तादाद में ग्रामीण विकास को बढ़ाने का काम भी किया जाता है साथ ही दूध बेचकर इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा निकाला जाता है।
2- नाना पाटेकर –
नाना पाटेकर जिन्हें उनकी एक अलग तरह की अग्रेसिव एक्टिंग के लिए जना जाता है इस एक्टर की भी कमाई का करोड़ो का हिस्सा दूध बेचकर ही निकाला जाता है। आपको बता दे नाना पाटेकर का एक बहुत बड़ा डेरी फार्म महाराष्ट्र में है। नाना पाटेकर को एक्टिंग के साथ साथ किसानो के करीब रहना भी पसंद है इसी लिए इन्होंने इस क्षेत्र में डेरी के काम को चुना ताकि इनकम भी बढ़ सके और किसानो को भी सपोर्ट कर सकें।
3- सुनील शेट्टी –
खूब सारे बिजनेस और फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी को भी दूध बेचने के काम में ज़ादा इंट्रेस्ट लगा क्यूंकि दूध बेचने के काम में बहुत ज़ादा प्रॉफिट भी है जिसकी वजह से बड़ी बड़ी कम्पनियो में एन्डोर्समेन्ट करने के साथ महाराष्ट्र में बहुत बड़ी डेरी भी चलाते है सनी शेट्टी जिससे इनकी करोड़ो की कमाई सिर्फ दूध बेच कर ही हो जाती है।
4- सनी देओल और बॉबी देओल –
धर्मेंद्र के छोटे और बड़े बेटे दोनों की पंजाब के एक गाँव में डेरी है जिनमें खूब सारे डेरी प्रोडक्ट बेचे जाते है और दूध का भी प्रोडक्शन किया जाता है। इन दोनों भाइयों की इनकम का बड़ा हिस्सा डेरी में दूध बेचकर ही निकाला जाता है जो थोड़ा बहुत नहीं बल्कि करोड़ो में होता है।
5- रितेश देशमुख –
पोलिटिकल फैमिली के बैकग्राउंड वाला एक्टर जिसको लोग उसकी अच्छी एक्टिंग और डेब्यू फ़िल्म के सॉन्ग “गुड खाके मर जावां” के लिए जानते है आपको जानकर हैरानी होगी कि इनका एक दूध बेचने का भी बिजनेस है जिससे ये सालाना में करोड़ो कि कमाई करते है।इनका डेरी प्रोडक्शन हाउस महारष्ट्र के मुंबई में स्थित है जिससे करोड़ो की इनकम रितेश देशमुख के नाम की जाती है।
6- आमिर खान –
फ़िल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले एक्टर आमिर खान एक बहुत ही योग्य एक्टर है जो सिर्फ अपनी फिल्मों को बनाने के लिए करोड़ो रूपये चार्ज करते है और कई अलग बिजनेस भी करते है लेकिन इसके अलावा दूध बेचने के काम करने वाले एक्टर्स में आमिर खान का नाम भी शामिल है जो मुंबई में बनी अपनी डेरी से डेरी प्रोडक्ट्स को बेचकर सालाना करोड़ो रूपये की कमाई करते है
READ MORE
वेनम द लास्ट अपने विष से डसने, इस दिन आ रही है सिनेमाघरों में