kartik aryan upcoming movie vishal bhardwaj:कार्तिक आर्यन इस टाइम अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलय्या ३ में बिज़ी है ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ होना है बीता साल 2023 कार्तिक आर्यन के लिए बहुत अच्छा गया था उनकी शहज़ादा और सत्य प्रेम की कहानी जैसी फिल्मे दर्शको को पसंद आयी थी सत्य प्रेम की कहानी सुपर हिट भी रही थी। जिसमे कियारा आडवाणी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था।
खबरों की अगर माने तो कार्तिक हमें एक एक्शन फिल्म करते हुए नज़र आने वाले है और इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे विशाल भरद्वाज फिल्म का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है इस फिल्म को प्रोडूस करने जा रहे है साजिद नाडियाडवाला और ये फिल्म एक बिग बजट फिल्म होने वाली है।
साजिद नाडियाडवाला सनकी फिल्म पर अभी काम कर रहे है इस फिल्म को डायरक्ट कर रहे है अदनान शेख फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी और पूजा हेगड़े मेन लीड में हमें नज़र आने वाले है इसके साथ ही साजिद की कभी ईद कभी दिवाली जो की सलमान खान के साथ होगी चंदू चैंपियन जो की कार्तिक आर्यन के साथ है और ये फिल्म बन कर तैयार भी हो चुकी है अभी इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।
अब साजिद विशाल और कार्तिक ये तीनो लोग मिलकर एक एक्शन से भरपूर फिल्म बनाने जा रहे है इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ का बताया जा रहा है और इस फिल्म की शूटिंग 2024 सेकेण्ड हाफ में शुरू कर दी जाएगी विशाल का इरादा फिल्म को 2025 के मिड में रिलीज़ करने का है । विशाल भारद्वाज कुछ अलग तरह की फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है इन्होने हैदर ,कमीने ,ओमकारा ,मकबूल लीड से हट कर फिल्मे बनाई और ये फिल्मे दर्शको के द्वारा पसंद भी की गयी है।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन ,भूल भुलय्या ३
चंदू चैम्पियन फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ही प्रोडूस कर रहे है और इस फिल्म के डायरेक्टर है बजरंगी भाई जान जैसी फिल्मे बनाने वाले कबीर खान साहब कबीर खान की ये 83 के बाद अगली फिल्म है 83 जो की कपिल देव की बयोपिक थी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी।
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भी एक बयोपिक है इस फिल्म को इसी साल 14 जून को रिलीज़ कर दिया जायेगा चंदू चैम्पियन फिल्म के लिये कार्तिक आर्यन ने एक साल तक शुगर फ्री चीज़ो का सेवन किया था कार्तिक ने पूरे एक साल तक शकर को हाथ तक नहीं लगाया था।
भूल भुलय्या ३ फिल्म जिसको डायरक्ट कर रहे है मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी इस फिल्म की शूटिंग लगभग स्टार्ट कर दी गयी है और इस फिल्म को साल के अंत तक रिलीज़ भी कर दिया जायगा फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत में की जानी है जिसमे हिमाचल राजिस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल है।
इस बार दोबारा हमें फिल्म में विद्या बालन भी नज़र आने वाली है जो भूल भुलय्या २ में नहीं दिखाई पड़ी थी पर तब्बू ने इस फिल्म में रोल करने से इंकार कर दिया है अब तब्बू हमें फिल्म में नहीं दिखाई देगी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में हमें तृप्ति डिमिरि राजपाल यादव जैसे कलाकर दिखाई देंगे। तृप्ति डिमिरि को फिल्म में लेने की एक ही वजह है वो है एनिमल फिल्म से तृप्ति की पपोलैरटी का बढ़ना।
आज के दिन जन्मी भारत में 21 महीने की आपातकालीन स्तिथि पर आधारित फिल्म बनाने वाली बॉलीवुड की क्वीन