आज के दिन जन्मी भारत में 21 महीने की आपातकालीन स्तिथि पर आधारित फिल्म बनाने वाली बॉलीवुड की क्वीन

23 March Birthday

23 March Birthday:23 मार्च बॉलीवुड के साथ साथ राजनीति के लिए भी बहुत खास है इसके पीछे की वजह है 23 मार्च को जन्मी दो ऐसी महान शख्ससियत जिनमे से एक ने छोटे पर्दे पर क्यूंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल से काफी नाम कमाया था और लोगों का प्यार पाया था।

लेकिन इस बेहतरीन कलाकार ने एक्टिंग की दुनिया से सन्यास लेकर सीधे राजनीति में कदम रखा और बीजेपी की एक अच्छी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है और दूसरी और है कँगना रनौत जो बॉलीवुड की एक बेहतरीन कलाकार के साथ साथ भारत की राजनीति से अक्सर किसी न किसी मामले में जोड़ दी जाती है। इसके अलावा एक और भारतीय अभिनेता अरमान कोहली का भी जन्म 23मार्च को ही हुआ है इसके बाद चौथा नाम है सेंथिल का जो साउथ के एक बड़े कलाकार है।

इन सभी कलाकारों को जन्म दिन की बधाई के साथ डालते है इनके जेवन पर एक नज़र –

Kangna Ranaut 23 मार्च 1987

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक खूबसूरत अभिनेत्री जिनका नाम लेते ही आपके सामने सबसे पहले गैंगस्टर फिल्म के सीन्स आजाते होंगे।कँगना रनौत के जन्मदिन पर आप को उनके जीवन के कुछ खट्टे मीठे पलों से रूबरू कराते है।


कँगना रनौत का जन्मदिन 23 मार्च 1987 को मनाली के एक गाँव भांबला में हुआ था।ये गाँव हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है जहां कँगना के पिता अपना बिजनेस फैलाए हुए है और इनकी माँ एक स्कूल टीचर थी कँगना की दो बहनें और एक छोटा भाई है इसके अलावा इनकी फैमिली में दादा दादी भी थे जो आईएएस ऑफिसर थे। कँगना का पूरा बचपन देहरादून में बीता अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया।

इसी के साथ साथ मॉडलिंग में भी कँगना ने खुद को आज़माया।2005 वो समय था जब अनुराग बासु ने कँगना को कॉफी पीते हुए देखा और इन्हें गैंगस्टर जैसी फिल्म का ऑफर दे दिया। उसके बाद 2008 में फैशन 2014 में क्वीन और तनु वेड्स मनु और फिर मणिकनिका और पन्गा जैसी फिल्मे भी बनाई है।कँगना की फिल्म क्वीन के लिए खुद कँगना ने डायलॉग लिखें है।हाल ही में 2024 को रिलीज के लिए तैयार फिल्म इमरजेंसी इसकी डायरेक्टर खूद कँगना है।ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित है।

Smrati Irani 23 मार्च 1976

भारतीय सिनेमा जगत के साथ साथ पॉलिटिक्स की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम जो सास भी कभी बहुत से फेमस होकर राजनीति में कुड पड़ी और बीजेपी की एक दमदार नेता बन कर तयार है।मानव संसाधन विकास मंत्री के बाद अब महिला और बाल विकास मंत्री का कार्यभार संभाल रही है स्मृति ईरानी।इनका जन्म 1976में दिल्ली में हुआ था।

Arman Kohli 23 मार्च 1972

23 मार्च को जन्मे लोगों में एक नाम अरमान कोहली का भी शामिल है जिन्होंने डायरेक्टर राजकुमार कोहली के घर में जन्मदिन लिया था और एक्टिंग के शौक़ीन अरमान ने बचपन से ही बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग शुरु कर दी थी।इनकी पहली फिल्म राजतिलक और बदले की आग है।इनकी गिनती उन कलाकारों में होती है जो अपनी निजी जिंदगी से हट कर इधर उधर के मामलों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है।


2021 का ncb की रेड के बाद ड्रग्स के मामले में अरमान कोहली को जेल तक का मुँह देखना पड़ा। एक नामी पिता के बेटे ने जो खुद एक अच्छा एक्टर है अपनी लाइफ में कुछ जादा सफलता नहीं पा सके।

Senthil 23 मार्च 1951

भारत के एक मशहूर कॉमेडियन जो स्पेशली साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते है। इनका जन्म 23 मार्च 1951 को इलाजम्बोर तमिल नाड़ु में हुआ था। उनका प्रारम्भिक जीवन भी मुदुकुलथुर के इस वोटे से गाँव में ही बिता था और यही अपनी शिक्षा प्राप्त की थी उसके बाद 14 मई 1984 में इस महान कॉमेडियन ने कालाइसेंलवी नाम की एक महिला से शादी कर ली थी।


इस कलाकार की पहचान इसके सह एक्टर और एक अच्छे दोस्त गौड़ामणी के साथ कॉमेडी रोल के लिए की जाती है।इन्होंने अपने करियर में अनगिनत बेहतरीन फिल्मे की है।

आखिर क्यों डॉन ३ हुई पोस्टपोन

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment