mx player scam truth:क्या एम एक्स प्लेयर स्कैम कर रहा है। जब एम एक्स प्लेयर ने अपने शो की शुरवात की थी तब सभी शो हमें इसपर फ्री में देखने को मिलते थे।बस हमें इन शो के बीच में कुछ एड देखना पड़ता था। कुछ टाइम के बाद एम एक्स प्लेयर ने अपना एक सब्सक्रिप्शन प्लान निकाला जिसमे आपको अड्वर्टाइज़ देखने को नहीं मिलते थे। पर ये सब्सक्रिप्शन प्लान कुछ ज़ादा वर्क नहीं कर सका और पूरी तरह से फेल रहा।
एम एक्स प्लेयर के पास अच्छे-अच्छे कंटेंट होने के बाद भी ये OTT प्लेटफार्म उस तरह से वर्क नहीं कर सका जैसे के और OTT प्लेटफार्म वर्क कर रहे है।एक खबर आयी के प्राइम विडिओ के साथ एम एक्स प्लेयर मर्ज होने जा रहा है और कुछ महीनो के बाद ये खबर सच निकली प्राइम विडिओ और एम एक्स प्लेयर मर्ज हो जाते है पर ये दोनों OTT प्लेटफार्म अलग-अलग सेपरेट हो कर वर्क करेंगे।
यही वजह है के अब अमेज़न मिनी टीवी के शो हमें एम एक्स प्लेयर पर देखने को मिलते है।
एम एक्स प्लेयर का क्या है स्कैम
एम एक्स प्लेयर अपने कुछ पॉपुलर शो जैसे आश्रम, इन्दोरी इश्क़,रक्तांचल के नए तरीके से प्रोमो को निकाल रहा है इन शो के प्रोमो को इस तरह से दिखाया जा रहा है जिसे देख कर लग रहा है के इनके नए सीजन आने वाले है।
पर जो प्रोमो एम एक्स प्लेयर नए तरह से प्रजेंट कर रहा है वो इनके पुराने सीजन ही है। अपने पुराने सीजन को काट कर एम एक्स प्लेयर ऐसे पेश कर रहा है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है के इसका नेक्स्ट सीजन आने वाला है।पर सच्चाई यही है के वो अपने पुराने सीजन को ही दोबारा से पेश कर रहा है।
क्या वजह है इसके पीछे एम एक्स प्लेयर की
एम एक्स प्लेयर ये पता लगाना चाह रहा है के इनके कुछ फेमस शो को देखने के लिए दर्शको में एक्साइटमेंट है भी या नहीं। ये सब करने से एम एक्स प्लेयर को पता लग जायेगा के उनके शो की दर्शको के बीच डिमांड है भी या नहीं। अब ये सब करने से एक बात तो एम एक्स प्लेयर को पता लग गयी के ये प्रोमो पुराने शो के है और दर्शक इन शो को देखना चाहते है।
अभी एम एक्स प्लेयर के कोई बड़े शो नहीं आने वाले है सभी शो को अब इस एक्सपेरिमेंट के बाद शूट किया जायेगा इन शो की फँडिंन्ग प्राइम विडिओ ही करेगा क्युकी अभी एम एक्स प्लेयर के पास इतना बजट नहीं है के वो इन बड़े शो को बनाये।
READ MORE
“तौबा तौबा” गाने के सिंगर पर चला जूता,सिंगर हुआ गुस्से में लाल