Nani new movie hit the 3rd Case:नानी की एक नयी फिल्म hit the 3rd Case का अनाउसमेंट कर दिया गया है। ये एक तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की एक्शन थ्रलर फिल्म होने वाली है जो की हमें सिनेमा घरो में 1 मई 2025 को देखने को मिलेगी। फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे है तमिल निर्देशक Sailesh Kolanu इन्ही डायरेक्टर ने हिट सीरीज की सभी पहले आई फिल्मो को डायरेक्ट किया है।
फिल्म में हम नानी को एक पुलिस ऑफिसर के रोल में देखेंगे। जिनका नाम होगा Arjung Sarkaae…
नानी की स्क्रिप्ट सेलक्शन के बारे में तो हम सब जानते ही है जर्सी से लेकर अभी आयी इनकी एक और फिल्म Saripodhaa Sanivaaram सभी फिल्मो की स्क्रिप्ट अव्वल दर्जे की रही है।
नानी की सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है। Saripodhaa Sanivaaram फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।इसकी वजह ये है के नानी अपने करेक्टर को प्ले नहीं बल्कि उस करेक्टर को जीते है। यही वजह है के नानी नेचुरल स्टार के नाम से जाने जाते है ।
नानी ने अपनी आने वाली अप कमिंग फिल्म की जानकारी अपने फैन को शोशल मिडिया के माध्यम से दी इन्होने एलोन मास्क के एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और उसमे लिखा
“पुलिस वाला कम अपराधी ज़्यादा अर्जुन सरकार ने कमान संभाली #Nani32 #HITTheThirdCase है 1 मई 2025 को खून के दरवाज़े खुलेंगे 🔥🪓 #Hit3 हंटर की कमान”
टीजर टीम्पस को देख कर ऐसा लग रहा है के नानी को इस बार नॉर्दन एरिया में भेजा गया यही वजह है के टीजर में हिंदी का इस्तेमाल किया जा रहा है और सबटाइटल तेलगु में आरहा है।
इस टीजर के जरिये जिस तरह से नानी का फेस रिवील किया गया है उसे देख कर बस मू से यही निकलता है हैंडसम,डायनैमिक,बर्लियंट लुकिंग ।
Less of a cop
— Nani (@NameisNani) September 5, 2024
More of a criminal
Arjun Sarkaar takes charge #Nani32 is #HITTheThirdCase
Blood gates will open May 1st 2025 🔥🪓#Hit3 Hunter’s Command https://t.co/mrlICAmlPq pic.twitter.com/d4Uj3TfkHU
इस सीरीज के पहले दो हिस्सों में जिस सस्पेंस और थ्रलर का तड़का हमें देखने को मिला था इस बार नानी खुद इस रोमांचक केस को सुलझाते हुए नज़र आने वाले है नानी ने तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए है इसी ख़ुशी में इनके सभी निर्देशकों ने मिल कर इनके इस टीजर को अपने-अपने शोशल मीडिया अकॉउंट पर साझा किया।
read more
बीबी रजनी”पंजाबी फिल्म “हिन्दू मुस्लिम” सभी धर्म के लिए प्रेरणादायक