12 सितंबर 2025 को उमेश शुक्ला जैसे निर्देशक के निर्देशन में बनी एक फिल्म नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें से एक है “हीर एक्सप्रेस” तो दूसरी का नाम है “एक चतुर नार”। दोनों ही फिल्में कॉमेडी जोनर में बनाई गई हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की मुख्य भूमिका वाली फिल्म एक चतुर नार के बारे में जानेंगे। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 2 घंटे 14 मिनट का समय देना होगा। फिल्म की कहानी लिखी है सिद्धार्थ गोयल, जय मास्टर और दीपक निर्माण ने, जिसमें हेली दारूवाला, रजनीश दुग्गल, जाकिर हुसैन, छाया कदम, रोज सरदाना, कुमार सौरभ, गीता अग्रवाल, यशपाल शर्मा और सुशांत सिंह जैसे सहायक कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
एक चतुर नार स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार ममता और अभिषेक के साथ होती है जो दो अलग-अलग दुनिया से आते हैं, एक दूसरे से टकराते हैं और फिर कहानी में नया ट्विस्ट शुरू होता है जब ममता के साथ अभिषेक का फोन लग जाता है। वैसे तो हमें लगता है कि फोन जैसी चीज को हम खुद ऑपरेट करते हैं लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि किस तरह यह छोटा सा फोन किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को पूरी तरह से घुमा कर रख सकता है। क्योंकि ममता को अभिषेक के फोन में कई ऐसे राज मिल जाते हैं जिसके जरिए पॉलिटिक्स से कनेक्शन रखने वाले अभिषेक को वह ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है। दरअसल ममता एक बहुत ही पिछड़े और गरीब समुदाय से आती है जिसे इस फिल्म में नाले के सामने वाले कहकर बुलाया गया है। और अभिषेक जिस तरह के अमीर समुदाय से आता है उसे नदी के सामने वाले कहा गया है। ममता को यह अच्छा मौका मिलता है मुंह मांगी कीमत को पाने का। फोन के बदले ममता अभिषेक के सामने करोड़ों रुपये की मांग रख देती है। लास्ट में आपको कौन सा नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा और क्या ममता को उसकी मुंह मांगी कीमत मिलेगी या फिर कहानी कोई नया मोड़ लेगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
Jaldi karo, asli chaturgiri theatre mein ho rahi hai! 🔥#EkChaturNaar In Cinemas Now
— T-Series (@TSeries) September 12, 2025
Buy 1 ticket, get 1 free*
Use code BOGO
Only valid for today.
Book your tickets now!https://t.co/kHGmsz6ej4#DivyaKhossla @neilnmukesh @chhaya_kadam@shayra_apoorva #SushantSingh @Duggalluk… pic.twitter.com/a7ocnNMuis
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की कहानी काफी पोटेंशियल है जिसमें आपको फर्स्ट हाफ एक तरह से सेट अप होते हुए देखने को मिलेगा कि किस तरह से ब्लैकमेल का पूरा प्लॉट तैयार होता है। वहीं आपको सेकंड हाफ में ब्लैकमेल का सॉल्यूशन लाने की कोशिश करता हुआ कैरेक्टर अभिषेक देखने को मिलेगा। एक अच्छी कहानी जिसे अच्छे सोशल मैसेज के साथ रिप्रेजेंट किया गया है जिसमें आपको एक्टर्स की एक्टिंग के साथ-साथ मेकर्स का भी अच्छा काम देखने को मिलेगा।
फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:
फिल्म के बहुत सारे प्लस पॉइंट के साथ-साथ कुछ माइनस पॉइंट्स भी हैं जैसे पूरी फिल्म में आपको कोई भी सॉन्ग सुनने को नहीं मिलेगा बस लास्ट में फिल्म का टाइटल ट्रैक डाला गया है। लेकिन बीच-बीच में आपको इसी टाइटल ट्रैक को ऐज अ बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलेगा। एक अच्छी फिल्म है जिसका क्लाइमेक्स आपको पूरा मजा देगा भले ही स्टार्टिंग थोड़ी सी बोर कर सकती है अगर आप बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ या फिर कुछ नया देखने के उद्देश्य से इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो।
फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी इंप्रेसिव है जिसमें आपको अच्छा कैमरा एंगल, डायलॉग, लोकेशन देखने को मिलेगा जिसकी वजह से कहानी में रियल टच ऐड हो जाता है। छोटे शहर की लोकेशन को जिस तरह से दिखाया गया है उसके जरिए आप कहानी और कैरेक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्ट हो पाते हैं। शुरुआत से ही कहानी इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग होती है लेकिन सेकंड हाफ में आप थोड़ा सा बोरिंग फील करेंगे लेकिन कहानी एक बार फिर से पटरी पर आ जाती है।
निष्कर्ष:
अगर आप दिव्या खोसला के बड़े फैन हैं और उनकी एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें दिव्या खोसला की बेस्ट एक्टिंग देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है। जिस तरह से अपनी पर्सनैलिटी के बिल्कुल अगेंस्ट दिव्या खोसला ने एक गरीब दुखियारी लड़की का रोल बहुत ही बखूबी के साथ निभाया है, यह फिल्म आपको पसंद आएगी अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ ना देखी जाए। दिव्या खोसला की बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Demon Slayer Infinity Castle Movie Review:जाने क्या है इस एनिमे में खास
dashavatar Review:मुन्ना भाई एम बी बी एस के गाँधी की फिल्म देख उड़ जायेगे होश
Mirai Review: तेजा सज्जा के फैंस के लिए, हनुमान के बाद एक और फिल्म
Jugnuma 2025 Movie Review:मनोज बाजपेयी और दीपक डोब्रियाल की जुग्नुमा
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है








