Kay Kay Menon Special Ops season 2 स्पाई थ्रलर को लेकर इस महीने आरहा है”

Disney Plus Hotstar Special Ops season 2

special ops season 2 release date: स्पाई थ्रलर के जोनरा में नीरज पांडे एक अलग तरह के ही डायरेक्टर है। इनकी फिल्म बेबी हो या नाम शबाना सभी फिल्मे कमाल की रही है। Special Ops season 2 का इंतज़ार काफी लम्बा होता नज़र आरहा है दर्शक ये जानने के लिए बेक़रार है के ये शो कब तक रिलीज़ होगा Special Ops स्पाई थ्रलर शो है जिसमे हमें के के मेनन देखने को मिलते है। Special Ops 1.5 की कहानी बहुत ग्रिपिंग थी। शो में हमें हिम्मत सिंह की कहानी देखने को मिली थी।

Special Ops season 2 तक में हमें इस बार सीजन वन के कलाइमेक्स से सीजन २ की शुरुवात होती दिखाई देगी। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी हमें इस शो की शूटिंग अच्छे-अच्छे लोकेशन पर देखने को मिलने वाली है। अभी इस शो का प्रोडक्शन वर्क ने फ़ाइनल स्टेज पकड़ लिया है। और Special Ops season 2 को आप Disney Plus Hotstar पर इस साल के अंत में यानि 2024 के दिसंबर के महीने में देख सकेंगे।

2023 का दिसंबर ही वो महीना होने वाला है जब हमें Disney Plus Hotstar पर Special Ops का season 2 देखने को मिलेगा। लोगो का पहले ये मानना था के स्पेशल ऑप्स सितम्बर 2023 में देखने को मिलेगा पर अब सितम्बर में हमें Disney Plus Hotstar पर भुवन बाम का शो ताज़ा खबर का सीजन २ देखने को मिलने वाला है।

अब स्पेशल ऑप्स के दिसम्बर में आने के चांस इस लिए भी है क्युकी इससे पहले हमें Disney Plus Hotstar पर क्रिमनल जस्टिस का सीजन ४ देखने को मिलेगा । क्रिमनल जस्टिस के सीजन ४ के बाद एक दो सीरीज और रिलीज़ होगी और इसके बाद हमें स्पेशल ऑप्स देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े

सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी के बाद एक बार फिर से दिखेगी बड़े परदे पर फिल्म बैटल फार बिटोरा में

The Raja Saab Teaser Review: प्रभास का फ्रेश अंदाज और संजय दत्त का खौफनाक अवतार द राजा साब टीजर

Upcoming Movies 17 to 20 June: इस हफ्ते बारिश की फुहार के साथ सितारे ज़मीन पर,जय देवा और DNA जैसी फ़िल्में होंगी रिलीज़”

Kubera Trailer Review: सत्ता,धन, पावर, और सस्पेंस धनुष की पहली तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Special Ops Season 2 Trailer Review:स्पेशल ऑप्स सीजन 2 UPI, AI और हैकिंग की कहानी, ट्रेलर हुआ रिलीज़

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now