IC814 द कंधार हाईजैक गलतियों का पिटारा फिल्म ऑफ द इयर

ic814 kandhaar

IC 814: The Kandahar Hijack 4 mistakes: पिछले सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आई सी 814 दा कंधार हाईजैक‘ काफी सुर्खियों में है लेकिन यह जानकर

आपको हैरानी होगी यह फिल्म अपने कहानी या उसके कलाकारों के कारण नहीं बल्कि फिल्म की कहानी में इसके कैरक्टर्स के नाम को बदलकर हिंदू धर्म के नाम पर रखने के कारण या विवाद में है।

जो की 24 दिसंबर 1999 में घटित हुई थी इस घटना पर इस फिल्म की कहानी को बुना गया है।
हालांकि फिल्म के मेकर्स इसे रिलीज करने से पहले आने वाले मुसीबत के तूफान से अनजान थे जैसे ही

इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया उसके अगले ही दिन यह विवादों के घेरे में आ गई क्योंकि इस फिल्म में दिखाए गए कैरक्टर्स जो कि आतंकवादी हैं इन दोनों के नाम बदलकर हिंदू धर्म के रख दिए गए। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा हुआ है,

Untitled Design 8 1

pic credit : instagram

जिसके कारण अब इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।
इसी बीच एक और खबर निकलकर सामने आ रही है ।

कैप्टन देवी शर्मा जो की असल में इस कहानी मैं कप्तान थे फिल्म में जिनका रोल विजय वर्मा ने निभाया है, फिल्म के मेकर्स के सामने इस फिल्म की दो और बड़ी गलतियों को उजागर किया है।

कैप्टन देवी शर्मा ने एक बड़े टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस फिल्म की दो बड़ी गलतियों को उजागर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि दो आतंकवादियों के हिंदू नाम रख देने के अलावा भी इस फिल्म में और भी बड़ी गलतियां हैं।

विदेश मंत्री द्वारा सलामी दी जाना– जिसकी पहली गलती की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि हमारे देश इंडिया के विदेश मंत्री इस मिशन के सुरक्षित कामयाब हो जाने के बाद फिल्म के अंत में हमें सलामी देते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है विदेश मंत्री ने हमें सलामी नहीं दी थी उन्होंने बस अपनी आंखों से एक इशारा किया था।

पाइप लाईन वाला दृश्य– देवी ने दूसरी गलती के बारे में भी बहुत स्पष्ट रूप से बताया की फिल्म के एक सीन में देवी शरण अकेले ही पाइपलाइन को सही कर देते हैं उन्होंने कहा यह सीन बिल्कुल ही

गलत था उस पाइप लाइन को सही करने के लिए तालिबानी कमांडर ने अपनी ओर से एक आदमी को भेजा था जिसे मैंने जहाज के डक में ले जाकर पाइप्स की स्थिति के बारे में समझाया था तालिबान के

उसी आदमी ने इस पाइपलाइन को ठीक किया था हालांकि फिल्म में यह दिखाया गया है कि इस पाइपलाइन को मैंने ठीक किया है जो कि सरासर गलत है।

देवी शरण जी ने यह भी बताया कि हाईजैक के बाद भी वह उस प्लेन में मौजूद पैसेंजर के टच में थे जिसके कारण जब यह फिल्म रिलीज की गई तब उसमे उन पैसेंजर का भी नाम आया जिससे कि वह सभी बहुत खुश हुए और उन्होंने मुझे फोन करके काफी सारी बधाइयां दी और अपनी खुशी भी जाहिर की।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment