Breathless netflix review in hindi:नेटफ्लिक्स पर आगया है एक नया स्पेनिश टीवी शो ‘ब्रिथलेस’ हिंदी में,जोकि बेस्ड है मेडिकल स्टूडेंट्स की लाइफ पर हालांकि इस सीरीज को ए रेटेड कैटेगरी मैं रखा गया है। जिसमे आपको 8 एपिसोड देखने को मिलते है, इसके हर एक एपिसोड की लेंथ 40 से 50 मिनट की है।
कहानी- सीरीज की स्टोरी की बात करें तो यह स्पेन में स्थित ‘सोरोला’ शहर के सरकारी हॉस्पिटल की स्ट्राइक पर बेस्ड है जिसमे किसी कारण से सभी डॉक्टर्स हड़ताल कर देते हैं और कोई भी काम पर नही जाता,ठीक उसी समय उस हॉस्पिटल में एक बहुत बड़ा केस आता है जो की वहां की प्रेसिडेंट का होता है।जिन्हे कैसे बचाया जाता है यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है
Show Time : #Breathless (2024) NETFLIX pic.twitter.com/0fBhemMkRM
— CINE EXPLORE – 24/7 (@itz_Ytr) August 31, 2024
हालाकि अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट्स है तो आपको इसमें बहुत से मोमेंट अटपटे लग सकते हैं। जैसा की आप जानते है हॉस्पिटल लाइन में काम कर रहे स्टाफ का जीवन कितना टफ होता है हर रोज वे अपने आंखो के सामने हजारों लोगो को मरते हुए देखते है ऐसे में कैसे वो खुद को संभाल पाते है यह सब आपको इस सीरीज को देख कर जानने को मिलेगा।अगर आप को मेडिकल ड्रामा देखना पसंद है
और आप भी स्टार प्लस का सीरियल ‘संजीवनी’ जो की 2002 में आता था उसे बहुत आनंद ले कर देखा करते थे तो यह शो भी है सिर्फ आपके लिए,जो की ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
खामियां- इसका स्टोरी राइटिंग थोड़ा कमज़ोर है जो की देखने में काफी लंबा लगता है मेकर्स ने शो की एडिटिंग पर ज्यादा ध्यान नही दिया। कुछ फालतू कैरेक्टर्स को भी सीरीज में रक्खा गया है जिन्हे देखने के बाद आपको बोरियत फील हो सकती है।
फाइनल एस्पेक्ट- अगर आपको देखना है बड़े बजट की क्वालिटी वाला शो जोकि इमोशन्स और ड्रामा से भरा हुआ हो तो फिर आप इस शो को देख सकते है।इस शो के सभी कलाकारों ने काफी बेहतर काम किया है और सभी ने अपने रोल को अच्छे से निभाया है। सीरीज में बहुत से ऐसे वर्ड्स है जो की डॉक्टर लाइन से जुड़े हुए है जिन्हे समझने में शायद आपको परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़े
पंचक काल क्या है जिसमे अगर किसी की मर्त्यु होजाये तो आत्मा को शांति नहीं मिलती