THANGALAAN is Coming in Hindi 6 september :चियान विक्रम का भला कौन फैन नहीं होगा चियाँन विक्रम को भारत के हिंदी बेल्ट में अपरचित फिल्म से पहचान मिली थी अपरचित फिल्म हिंदी में इतनी देखि गयी थी के इस फिल्म की वजह से ही दर्शक विक्रम के फैन हो गए थे चियाँन विक्रम की एक फिल्म आयी है थांगलान जिसको डायरेक्ट किया है रंजीत ने और इस फिल्म का बजट है लगभग 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच का इस फिल्म को 15 अगस्त के दिन पर तमिल सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया था।
थांगलान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने रिलीज़ के अपने पहले दिन पर 26.15 करोड़ का वर्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। bollymoviereviewz.com के अनुसार थांगलान फिल्म ने अपने 14 वे दिन पर 0.8 करोड़ का कलेक्शन किया है अगर हम इस फिल्म के अभी तक के टोटल बजट की बात करें तो थांगलान फिल्म ने गोलबलि 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिस तरह से ये फिल्म अपनी रफ़्तार पकड़े हुए है उसे देख कर ऐसा लगता है के जल्द ही ये फिल्म अपना बजट रिकवर कर लेगी।
कब देखने को मिलेगी हिंदी में थांगलान फिल्म
विक्रम एक ऐसे एक्टर है जिनकी परफॉर्मेंस हर फिल्म में बिलकुल हट कर होती है। हमेशा से ये अलग-अलग तरह के रोल करते है और खुद पर एक्सपेरिमेंट करते नज़र आते है। पर हम हिंदी पट्टी को एक बात जो बुरी लगती है वो ये है के हमारे फेवरेट हीरो विक्रम , कोई परफॉर्मेंस बेस फिल्म बनाये और हमें वो फिल्म हिंदी में देखने को न मिले।
साऊथ में ये फिल्म रिलीज़ हो गयी है और अच्छा परफॉर्मेंस करती हुई नज़र भी आरही है जब हिंदी पट्टी में स्त्री २ धूम मचा रही थी सभी लोग स्त्री २ के दीवाने हो रक्खे थे तब उसी टाइम पर साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में थांगलान ने सबको दीवाना बना दिया था इस फिल्म के लिए सिनेमा घरो में लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई थी वहा लोग स्त्री २ की तरह ही थांगलान फिल्म के लिए एक्साइटेड थे।
PIC CREDIT IMDB
अब अगर इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है तो कुछ न कुछ तो फिल्म में अच्छा होगा ही वरना ऐसे ही नहीं कोई फिल्म इतनी पसंद की जाने लगेगी।अब जब इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये पूरे कर लिए है तब से इस फिल्म की हिंदी बेल्ट में डिमांड बढ़ गयी है। थांगलान की डिमांड को देखते हुए अब इसको 6 september को नार्थ इंडिया में रिलीज़ करने की तैयारी शुरू हो गयी है।
ये एक अच्छी खबर है हिंदी दर्शको के लिए फिल्म का ट्रेलर देख कर ही लग रहा है के विक्रम की परफॉर्मेंस ज़बरदस्त होने वाली है ।अपरचित हो या आई फिल्म हो ये दोनों ही विक्रम की फिल्म इनकी परफॉर्मेंस की वजह से ही लोगो के दिलो में बसी है। अपरचित का तो कुछ ऐसा सीन है के जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है लोग आज भी इस फिल्म को पूरी देखते है।
क्या है फिल्म की स्टोरी
kgf फिल्म तो हम सब ने देखि ही है जिसमे एक फिक्शन एम्पायर दिखाया गया था। उसी तरह से थांगलान फिल्म में kgf-कोलार गोल्ड फील्ड्स की असल ज़िंदगी को दिखाया गया है वो भी थोड़ा सा पौराणिक एंगल देकर। थंगलान में दिखाया गया है
के किस तरह से ब्रिटिश इम्पाइयर ने यहाँ आकर kgf-कोलार गोल्ड फील्ड्स को लूटा किस तरह से लोकल लोगो ने इनका सामना किया था। और कैसे बिना हथियार के अंग्रेंजो से अपनी kgf-कोलार गोल्ड फील्ड्स को बचाया वो भी अपने पूर्वजो की ऊर्जा के साथ मतलब के मिथिकल एंगल भी फिल्म में हमें देखने को मिलने वाला है एक न दिखाई देने वाली एनर्जी।
Pa. Ranjith ने कौन-कौन सी फिल्मे बनाई है
PIC CREDIT INSTAGRAM
पा रंजीत ने रजनीकांत के साथ दो फिल्मे बनाई एक काला और दूसरी कबाली और दोनों ही कमाल की फिल्म थी। पा रंजीत की Sarpatta Parambaraiफिल्म भी बहुत अच्छी थी और अब जब पा रंजीत और विक्रम मिल गए है तो क्या ही बवाल फिल्म बनाई होगी अब वो तो फिल्म देख कर ही पता लगेगा के फिल्म किस तरह से बनी है।
सब कुछ ठीक रहा है तो अब हमें हिंदी में THANGALAAN 6 september को देखने को मिल जाएगी।
ये भी पढ़े
अभिमन्युं ने माँ के पेट इस चक्र्विव में घुसने का तो रास्ता सीख लिया पर कभी चक्र्विव भेद नहीं पाया