120 Bahadur Teaser Review: फरहान अख्तर का नया अवतार क्या आपको रेजांग ला की लड़ाई की सैर कराएगा? टीजर देखकर तो लगता है कि ये फिल्म सिर्फ धमाकेदार जंग की कहानी नहीं, बल्कि दिल को छूने वाले इमोशंस का तूफान भी लाएगी। लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब फिल्म का वो अनोखा ट्विस्ट सामने आएगा।
आजकल बॉलीवुड में जंग पर बनी फिल्मों का जोरदार हंगामा है लेकिन फिल्म “120 बहादुर” का ताजा रिलीज हुआ टीजर तो एकदम अलग लग रहा है। फरहान अख्तर को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि असल जांबाज बन गए हैं। चलिए इस टीजर की गहराई में उतरते हैं और जानते हैं कि आखिर ये फिल्म इतनी खास क्यों लग रही है।
Yeh wardi sirf himmat nahin, balidaan bhi maangti hai!
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 5, 2025
Based on the incredible true story is a war forged in snow and sealed with sacrifice. 120 Bahadur, teaser out now. Releasing in cinemas near you on 21st Nov, 2025.#120Bahadur #EkSauBeesBahadur #DadaKishanKiJai#RashiKhanna… pic.twitter.com/Ni16F9dBgF
टीजर की शुरुआत:
जैसे ही टीजर शुरू होता है बर्फ से ढके लद्दाख के पहाड़ और जोरदार गोलीबारी का माहौल आपको बांध लेता है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में एकदम सटीक बैठे हैं उनकी दाढ़ी सैनिक की वर्दी और वो जिद्दी नजरें सिर्फ एक मिनट के टीजर में रेजांग ला की लड़ाई की झलक मिलती है,
जहां 120 भारतीय सैनिकों ने 3000 चीनी सैनिकों को टक्कर दी थी।
टीज़र में अमित त्रिवेदी का म्यूजिक तो रोंगटे खड़े कर देता है और सीन इतने शानदार हैं कि लगता है जैसे हम खुद उस ही जंग के मैदान में खड़े हैं। एक सीन में फरहान कहते हैं “हम लड़ेंगे, मरेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे” ये डायलॉग तो अब हर जगह गूंजने वाला है।
फरहान अख्तर का कमाल
फरहान तो हरफनमौला हैं, निर्देशक गायक और अब इस दमदार किरदार में भी। टीजर में उनके फिटनेस बदलाव देखने लायक हैं जिसे देख कर साफ़ पता चल रहा है की फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए जिम में खूब पसीना बहाया होगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ये किरदार उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि वो उन हीरोज़ को सम्मान देना चाहते थे।
Two movies six decades apart, Haqeeqat depicts the hardships faced by the thinly stretched 5 JAT during the 1962 War and 120 Bahadur based on the Battle of Rezang La fought by the Charlie Company of 13 KUMAON.
— Jai Samota (@jai_samota) August 4, 2025
Proudly a part of the second film and yes I've been able to find out… pic.twitter.com/AswcQuIvjC
फिल्म को रजनीश घई ने निर्देशित किया है और फरहान के साथ दिव्या दत्ता और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी हैं। टीजर में फरहान की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है वो गहरा जज्बात जो “भाग मिल्खा भाग” में दिखा था, वो यहां भी नजर आ रहा है। लेकिन असल धमाल तो तब होगा जब पूरी फिल्म में देखेंगे कि वो मेजर शैतान सिंह को कितनी सच्चाई से स्क्रीन पर ज़िंदा करते हैं।
रेजांग ला की असल कहानी
ये फिल्म 1962 के भारत चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई पर बनी है, जहां अहीर रेजिमेंट के 120 जवानों ने अपनी जान देकर देश की हिफाजत की थी। टीजर में इस इतिहास को बहुत सम्मान के साथ दिखाया गया है। फिल्म में असल घटनाओं को भी जोड़ा गया है, जैसे हाथ कप-कपाने वाली ठंड होने के बावजूद भी किस तरह से ये जंग लड़ी गई थी।
जानकारी के लिए बता दूं: इस लड़ाई में सिर्फ 14 जवान जिंदा बचे थे और मेजर शैतान सिंह को परम वीर चक्र मिला था। टीजर का खास पॉइंट ये है कि ये देशभक्ति को मजेदार और फ़िल्मी अंदाज में दिखाता है, हालाँकि जंग के सीन में हंसी नहीं है लेकिन जज्बात ऐसे हैं जो आपको हंसाएंगे भी और रुलाएंगे भी। क्योंकि ये सिर्फ एक जंग की कहानी नहीं बल्कि भाईचारे और बलिदान की सच्ची दास्तान है।
READ MORE
Paranthu Po:IMDB 8.9 की रेटिंग वाली यह फिल्म दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स बढ़ा दे।