Mohanlal resigns from AMMA

Mohanlal resigns from AMMA

Mohanlal resigns from AMMA:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस वक़्त हलचल मची हुई है। मोहन लाल ने रिज़ाइन भी कर दिया है AMMA के प्रसिडेंट से।


वजह है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी मी टू एंगल आना। बहुत सी लड़कियों ने मी टू के चलते मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से एक्टर पर इल्जाम लगाया है के कुछ एक्टर ने काम देने के एवज में हमारा फिज़िकली शोषण किया है। इस मी टू मूवमेंट में कुछ ऐसे एक्टर और डायरेक्टर का नाम सामने आया है जिनकी फिल्मे देखना हमें बहुत पसंद है जिनके एक्टिंग के हम सब दीवाने है हम उनके काम से ही उनकी फिल्मो को देखते है।

अब इन एक्टर पर ऐसे इल्जाम लगाए गए है जिसे सुन कर उनके फैन को काफी धक्का पंहुचा है। अब ये तो इन्वेस्टीगेशन के बाद ही पता लगेगा के क्या ये सही है या नहीं ऐसे किसी को दोषी भी मानना ठीक नहीं है। बॉलीवुड की मी टू में कुछ लोग शामिल थे और कुछ लोग न शामिल होकर भी अपना करियर गवा बैठे अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री जो की एक दम से बूम पर थी। उस इंडस्ट्री में अचानक से ये सब कुछ होना काफी चौकाने वाला लगता है।

क्या होता है ये मी टू मोवमेंट


ये एक ऐसी मुहीम है जिसमे औरतो के साथ हो रहे शारीरिक शोषण और सेक्सुअल ह्रासमेंट को लेकर बात उठायी जाती है । #मी टू इंटरनेशनल लेवल पर सन 2017 में हमारे सामने पर्जेट हुई थी। बॉलीवुड में एक्टर तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ऊपर इसी मूवमेंट में आरोप लगाया था के नाना ने उनको ह्रास करने की कोशिश की थी। जिस वजह से नाना पाटेकर को फिल्मो में काम मिलना बंद हो गया और आज भी नाना पाटेकर को कोई अच्छी फिल्म नहीं मिलती है बॉलीवुड में मीटू में डायरेक्टर साजिद खान अलोक नाथ शक्ति कपूर जैसे कई फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोग फसे थे।

साजिद खान के साथ ही विकास बहल जो क्वीन शानदार फिल्मे और फैंटम जैसी कम्पनी के मालिक रह चुके है इन पर भी मी टू का एलिगेशन लग चुका है बॉम्बे वेलवेट के सेट पर विकास ने अपनी फिल्म की क्रू मेंबर के साथ यौन शोषण किया वो भी शराब पी कर उस महिला ने बताया के वो चिल्लाती रही पर विकास ने उसे नहीं छोड़ा। इस खबर के आने के बाद विकास को सुपर 30 फिल्म से अलग कर दिया गया था।

चेतन भगत का नाम भी इसमें शामिल है एक लड़की ने इन पर आरोप लगाया था के चेतन ने इनके साथ वाट्सप पर अश्लील चैट की थी।

रजत कपूर पर भी ऐसे ही कुछ आरोप लगाए जा चुके है रजत की खबर आते ही लोगो को यकीन नहीं हो रहा था के रजत जैसे सुलझे हुए एक्टर भी ऐसा कुछ कर सकते है। इसके इलावा जुल्फी सईद ,कैलाश खेर ,उत्सव चक्रवर्ती ,गुरसिमरन खम्बा जैसे और भी लोग इस मूवमेंट में फस चुके है ।

OTT Release:अजय देवगन और तब्बू की 100 करोड़ रूपये में बनाई गयी फिल्म का इतना बुरा हाल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts