पसंगा, मरीना और कड़ाई कुट्टी सिंगम जैसी फिल्मों को पहले निर्देशित कर चुके डायरेक्टर पंडिराज ने एक बार फिर विजय सेतुपति के साथ मिलकर फिल्म बनाई है।तमिल लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का नाम है थलाइवन थलाइवी, जिसमें मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति के साथ नित्या मेनन और योगी बाबू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। साथ में और भी कई बेहतरीन कलाकारों के नाम जुड़े हैं जैसे रोशनी हरिप्रियन, काली वेंकट, शरावणन, चेंबन विनोद जोस, अरुलदॉस, दीपा शंकर, आरके सुरेश, वेट्टई मुथुकुमार और नंदिनी मायना।
सत्य ज्योति फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस तमिल फिल्म की कहानी एक्शन कॉमेडी ड्रामा और रोमांस से भरपूर है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 20 मिनट का समय देना होगा। आईए जानते हैं पंडिराज के निर्देशन और सह-लेखन में बनी यह फिल्म आखिर कैसी है क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है, या नहीं।
थलाइवन थलाइवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत थलाइवन (विजय सेतुपति) और थलाइवी (नित्या मेनन) के साथ होती है दोनों का रिश्ता तकरार से भरा हुआ होता है लेकिन किस तरह एक गहरे और सच्चे प्यार में बदल जाता है इसी के चारों ओर घूमती हुई कहानी देखने को मिलेगी।
थलाइवन एक रेस्टोरेंट में अपने विशेष तरह के पराठों के लिए लोगों के बीच फेमस होता है।तभी उसकी मुलाक़ात थलाइवी से होती है जिसके बाद दोनों के बीच का प्यार अहंकार और टकराव देखने को मिलेगा। दोनों के बीच नोक झोक और तकरार भरा रिश्ता होता है जिसकी वजह से इनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। लेकिन कहानी में इंटरेस्टिंग मोड तब आता है जब मायस्किन जैसा किरदार दोनों के बीच विलेन बनकर आता है। क्या इस रिश्ते का रेस्टोरेंट पॉजिटिव असर पड़ेगा या फिर नेगेटिव जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
हरिहर वीर मल्लू के लिए सीधी टक्कर:
एक दिन पहले रिलीज हुई एक्शन पैक तेलुगु फिल्म हरिहर वीर मल्लू की अपेक्षा विजय सेतुपति और नित्या मेनन की इस रोमांटिक कहानी को लोगों के द्वारा ज्यादा प्यार मिल रहा है। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है कि लोग इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज में हाईएस्ट रेटिंग दी जा रही है जिसके पीछे की वजह इस फिल्म का फैमिली ड्रामा के साथ साथ एक अच्छी कॉमेडी और एंटरटेनर फिल्म होना है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म को देखकर आपको ये तो महसूस होगा की ये किसी ब्लॉकबस्टर हाई बजट फिल्म की तरह नहीं है लेकिन फिर भी ये अपनी कहानी को दर्शकों तक एक अच्छे तरीके से पहुंचाने में कामयाब फिल्म है जिसे दर्शकों के अच्छे रिव्यु मिल रहे है।एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जो एक रेस्टोरेंट में होने वाली गतिविधियों को दिखाती है जो बहुत ज़्यादा प्रैक्टिकल फील होती है जिसकी वजह से ज़्यादाटर ऑडीयंस फिल्म से जुड़ा महसूस कर रही है।
निष्कर्ष:
अगर आप तमिल लैंग्वेज में बनी एक ऐसी फिल्म देखना चाहते है जिसमें लव रोमांस कॉमेडी ओर ड्रामा सब कुछ देखने को मिले तो ये फिल्म आपके लिए है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है। थलाइवन थलाइवी फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है इसकी कॉमेडी ओर रोमांस से भरपूर कहानी और मेकर्स के बेस्ट रिप्रेजेन्टेशन की वजह से।
READ MORE
बॉलीवुड रीमेक बनने से पहले देख डालें यह कोरियन फिल्म अब हिंदी में जानें क्या है यहाँ खास
Fantastic Four First Steps Reddit Review: द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स रेडिट रिव्यू