होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिंह क्या दे पाएगी नेज़ा 2 को टक्कर

Published: Fri Jul, 2025 3:04 PM IST
Mahavatar Narsingh

Follow Us On

स्त्री मुँज्या और छावा जैसी फिल्मे देने वाले होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिंह जो कि एक एनिमेटेड फिल्म है होम्बले फिल्म्स ने यहाँ अच्छा काम करके भारतीय दर्शकों के सामने पेश किया है। क्या ये फिल्म आपके पैसों के साथ-साथ आपका टाइम भी डिजर्व करती है, साथ ही क्या ये चाइनीज़ एनिमेटेड फिल्म नेज़ा 2 को टक्कर देगी आइये जानते है ।

अभी हाल ही में चाइनीज़ एनिमेशन फिल्म नेज़ा 2 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। अगर आप लोगों ने नेज़ा 2 देखी है तो महावतार नरसिंह के अंदर भी उसी तरह के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल जाएंगे। जिसे देखकर लगता है कि भारत में भी अच्छी एनिमेशन फिल्में स्ट्रॉन्ग वीएफएक्स के साथ बनाई जा सकती हैं। कहानी के पहले हिस्से में हिरण्यकश्यप को एक सुपर पावरफुल राक्षस (राजा )के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म के कलर, वीएफएक्स, साउंड डिजाइनिंग, डायलॉग्स सब कुछ एक नंबर है। यह पहली नहीं इससे पहले भी भारतीय एनिमेटेड फिल्म हनुमान आ चुकी है जिसमें भर-भर के खून-खराबे वाले सीन देखने को मिले थे । ये एक शानदार दृश्यों वाली भक्ति व करुणा के साथ भावनात्मकता से भरी हुई कहानी है। जो कहीं-कहीं पर थोड़ी धीमी रफ्तार से बढ़ने लगती है जिसको अगर तेजी के साथ रखा जाता तो और निखार कर आती।

महावतार नरसिंह फिल्म को 3डी में देखने का कोई मतलब नहीं बनता यहां 3डी जैसा तो यहाँ पर कुछ नहीं है । कुछ एक सीन में बैकग्राउंड सीन को थोड़ा छोटा और कैरेक्टर को बड़ा करके दिखाया गया है वो भी इसलिए ताकि वह 3डी वाली फील दे सके। आसान भाषा में अगर समझें तो यह फिल्म सिर्फ 3डी फील करवाती है।

वही बात की जाए इसकी हिंदी डबिंग की तो वो काफी बेहतर है जिसे सुनकर कानों को अच्छा लगता है। फिल्म के दूसरे हिस्से में प्रह्लाद पर बेहद अत्याचार होता दिखाया गया है। प्रह्लाद के पिता जो कि विलेन की भूमिका में हैं, वो प्रह्लाद को पहाड़ों से फेंकता है, समुद्र में फेंकता है, जलाता है, पर वो बस आँख बंद करके ॐ भगवते वासुदेवाय नमः कहता रहता है। अच्छे क्लाइमेक्स के साथ यह पूरे परिवार के साथ एक बार तो देखी जा सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या है फैंटास्टिक फोर की नई कहानी जानिये 3 स्टार रेटिंग के पीछे का कारण

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read