Alien rumolus film review in hindi:एलियन रुमोलस एक अमेरिकी साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो काफी ज्यादा चर्चा में है इस फिल्म को डायरेक्टर फेडे अल्वारेज ने डायरेक्ट किया है। फेडे अल्वारेज को एविल डेड और डोंट ब्रीथ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है,ये फिल्म यूनाइटेड स्टेट में 16 अगस्त को रिलीज हुई है और फिल्म की अब तक दुनिया भर में 118.7 मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है और अब ये फिल्म 23 अगस्त को भारत में रिलीज होगी।
फिल्म की कास्ट
कलाकार – कैली स्पैनी , ऐलीन वू , इसाबेला , आर्ची रेनॉक्स , स्पाइक फ़ियर्न , इनकार बैत्स , डेविड जॉनसन वगैरा।
निर्देशक – फेडे अल्वारेज़
निर्माता -रिडले स्कॉट ,रोनाल्ड शुसेट ,फेडे अल्वारेज और बेंजामिन वॉलफिश।
कहानी-
बात करे फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी एलियन पर बनी है फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़की रेन और उसका भाई उसके कुछ साथियों के साथ स्पेस पर जाते हैं और उन्हें वहां एक स्पेस स्टेशन मिलता है जो बहुत सालो पुराना होता है और बंद होता है।इस स्पेस स्टेशन का ही नाम रोमोलस है।वे लोग उस स्पेस स्टेशन में जाते हैं वहां उनका सामना कुछ ख़ौफ़नाक एलियन से होता है
पर उनसे कुछ गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से उन लोगों के साथ उस स्पेस स्टेशन पर बहुत कुछ होता है, रुमोलस स्पेस स्टेशन में बहुत सारे राज़ छुपे हुए होते हैं। अब जो लोग जाते है उसके अंदर उनके साथ क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी साथ ही उस स्पेस स्टेशन पर कौन रह रहा है कैसे सर्वाइव कर रहा है ये सब देखना काफी दिलचस्प होगा।
रिवियु –
बात करें फिल्म के रिव्यू की तो ये फिल्म एलियन बेस्ड फिल्म है अगर आपको एलियंस की फिल्म अच्छी लगती है तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी।एलियन रूमोलस एलियन फ़्रेंचाइज़ की सातवी फिल्म है अगर अपने पिछली फिल्म देखी है तो अच्छी बात है अगर नहीं भी देखी तो आप इस फिल्म को आसानी से समझ सकते हैं।जो लोग हल्के दिल के है वो ये फिल्म ना देखे क्योंकि फिल्म में काफी ज्यादा खतरानक किरिचर्स दिखाये गये है साथ ही खून खराबा भी देखने को मिलेगा। बात करें बैकग्राउंड म्यूजिक की तो वह बहुत जबरदस्त है बैकग्राउंड म्यूजिक से ऐसी ख़ौफ़नाक आवाज़ आएगी जिससे आप बहुत ज्यादा डर जाएंगे।
ऐसे खतरनाक सीन भी देखने को मिलेंगे जहां पर शायद आप आंखें बंद कर लें तो ये फिल्म मज़बूत दिल वालो के लिए है।बात करे प्रोडक्शन वर्क की वो भी जबरदस्त है और फिल्म के किरदारों ने अपना काम बखुबी किया है पर बाकी किरदारों के मुकाबले आप रेन और उसके भाई से खुद को ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे,ओवरऑल फिल्म काफी जबरदस्त है।बात करें क्रिटिक्स की रिव्यू की तो अभी तक एलियन रुमोलुस ने पॉजिटिव रिव्यू ही पाए हैं।अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं और इस फिल्म को काफी एन्जॉय करेंगे।
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में
तीन परिवारों की खुशियाँ सूखे पत्तों की तरह उड़ाकर ले जाती हुई आंधी की कहानी