the requin movie review hindi

the requin movie review hindi

the requin movie review hindi:लियोनस गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘the requin’ जो की एक सर्वाइवल मूवी है। फिल्म टोटल 1 घंटा 29 मिनट की है जो की अपनी कहानी के हिसाब से ठीक है और आपको एंटरटेन भी करती है।

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे दंपत्ति की है जिनकी नई नई शादी हुई होती है और वे हनीमून पर एक बीच पर घूमने जाते है जिसमे बहुत सी घटनाएं घटती है।बात करें फिल्म की तो यह फिल्म 2022 में रिलीज़ हो चुकी थी लेकिन lionsgate प्ले पर इसे 2024 में रिलीज़ किया गया है।

कहानी- एक शादीशुदा कपल की कहानी को दिखाया गया है जो की हनीमून पर घूमने जाते हैं और वहीं बीच के किनारे एक होटल में स्टे भी करते हैं। तभी रात के वक्त अचानक से मौसम खराब होने लगता है हालाकि होटल स्टाफ उन्हे दूसरा रूम चेंज करने का ऑफर देता है। क्योंकि उनका रूम समुंद्र से लगा हुआ था लेकिन ये कपल्स होटल वालो की बात को अनसुना कर देते हैं।


दिन बीतने के बाद तूफान और खतरनाक हो जाता है जिससे की उनका रूम होटल से अलग हो जाता है और अगली सुबह होते होते बह कर समुंदर के बीच पहुंच जाता है जो की होटल से काफी दूर है। जहां पर उनका सामना बड़ी बड़ी शार्क मछलियों से होता है समुंद्र में ये दोनो कैसे सरवाइव करते हैं और कैसे वो बच पाते है या नही ये जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये मूवी जो कि लियोन गेट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ।

टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की सीनेमाटोग्राफि लाजवाब है जो इसके हर एक सीन में चार चांद लगा देती है। फिल्म में कलाकारों के डायलॉग भी काफी अच्छे हैं।

खामियां- फिल्म की खामियों की बात करें तो फिल्म की स्टोरी काफी पुरानी है जिस पर बहुत सी फिल्मे आलरेडी बन चुकी हैं जिसे देख कर कुछ भी नयापन नहीं फील होता। फिल्म की शूटिंग में काफी कम लागत लगाई गई है जिससे देख कर लगता है फिल्म का बजट काफी कम है।

फाइनल वर्डिक्ट- फिल्म में दिखाई गई शार्क काफी बड़ी और हैवी है जो की देखने में असली लगती है। फिल्म में दिखाई गई लोकेशन समुंद्र का टापू है जो की काफी सुंदर लगता है। फिल्म की लेंथ काफी सही है जिसकी काट छाट करने की जरूरत महसूस नही होती,स्टोरी के हिसाब से यह बिलकुल सही है। इसमें कोई भी एडल्ट सीन नही है जिससे आप इसे फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

क्या कमीने और हैदर को पछाड़ सकती है शाहिद और विशाल की पहली एक्शन फिल्म???

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment