सिर्फ एक दिन और कुछ घंटे के बाद दर्शकों का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। कोरियन लैंग्वेज में बना एक ड्रामा जो केबीएस 2 ओरिजिनल ड्रामा है 12 एपिसोड वाली इस सीरीज को 23 जुलाई 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा। कॉमेडी रोमांस और फेंटेसी से भरपूर इस शो का नया पोस्टर दर्शकों के बीच में रिलीज कर दिया गया है,
जिसे देखकर अब एक भी दिन का इंतजार और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। जिस तरह की कॉमेडी से भरपूर हैप्पी वाइब्स के साथ इस पोस्टर को दिखाया गया है, उससे पता चलता है कि आने वाला शो हमें हंसी के ठहाकों के साथ एक इमोशनल और प्यार भरी कहानी दिखाने वाला है।
शो की कहानी की शुरुआत पार्क यून जे के साथ होती है जो एक विश्वविद्यालय का छात्र है और अपने स्टडी डेज में एक दिन वह ब्लाइंड डेट पर जाता है जहां उसकी मुलाकात किम जी यून से होती है। दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है और दोनों एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर देते हैं।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन पार्क जी हून के सामने एक अजनबी व्यक्ति आकर खड़ा हो जाता है सच्चाई और भी ज्यादा चौंकाने वाली होती है क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि किम जी यून है जो एक दिन अचानक से जब सो कर उठती है तो आदमी के रूप में होती है।
इस दिलचस्प कहानी को देखने के लिए आपको 23 जुलाई 2025 तक का इंतजार करना होगा। आईए जानते हैं कैसा है शो का रिलीज हुआ पोस्टर।
जारी किए गए पोस्टर में किम जी हून जो दिखावटी तौर पर अब एक पुरुष के रूप में है लेकिन उसके अंदर अब भी किम जी हून नाम की लड़की जिंदा है पहली बार शेविंग करने का एक्सपीरियंस ले रहा है। एक तस्वीर में जी हून गौर से किम जी हून का चेहरा निहार रहा है वही जी हून एक बहुत ही सुंदर बनी हेयर बैंड लगाकर पहली बार शेविंग फोम को अपने चेहरे पर लगा रहा है।
अगली तस्वीर में दिखाया गया है कि जब जी हून को शेविंग करने में परेशानी होती है तो यून जे उसकी मदद के लिए आगे आता है और दाढ़ी बनाना शुरू करता है। लेकिन तभी जी हून अचानक से यून जे का हाँथ पकड़ लेता है। शो में कांग मिन जू नाम की कैरेक्टर की एंट्री होती है जो लव ट्रायंगल को जन्म देती है।
यह पल दिल को छू लेने वाले पलों में से एक है जो दोनों के बीच की अच्छी केमिस्ट्री को दिखाता है। अगर आप भी इस तरह के शो पसंद करने वाली ऑडियंस है और इसकी रिलीजिंग डेट का इंतजार है तो बस 1 दिन का इंतजार और करना होगा। 23 जुलाई को रात 9:50 पर केएसटी और viki के साथ वीयू कोकोवा और वेव के प्लेटफार्म पर यह शो देखने को मिलेगा।
READ MORE







