Ott Release This Week: जानिए 22 से 27 जुलाई तक रोंठ, द डोर, गैंगलैंड और द रेड एंवलप के साथ और कौन सी फिल्मे होंगी ओटीटी पर रिलीज़

Ott Release This Week: जानिए 22 से 27

22 जुलाई 2025

रोंठ Ronth

जिओ हॉटस्टार कें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो पुलिस ऑफिसर्स की इन्वेस्टिकेशन से जुड़ी यह फिल्म सभी साउथ लैंग्वेज के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी 22 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।जो एक क्राईम थ्रिलर ड्रामा है।

23 जुलाई 2025

द डोर The Door

अल्ट्रा प्ले कें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द डोर नाम की हॉरर फिल्म 23 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म सभी साउथ इंडियन लैंग्वेज के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज़ कर दी जाएगी।

24 जुलाई 2025

द सैंडमैन सीजन 2 वॉल्यूम 2

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में द सैंडमैन सीरीज का सीजन 2 रिलीज कर दिया जाएगा। पहले वॉल्यूम में इसके 6 एपिसोड रिलीज किए गए थे बाकी बचे 5 एपिसोड अब दूसरे वॉल्यूम में रिलीज कर दिए जाएंगे।

द रेड एनवेलप

यह एक हॉलीवुड फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा।

गैंगलैंड

पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म चौपाल के ओटीटी प्लेटफार्म पर 24 जुलाई 2025 से रिलीज कर दी जाएगी। किस फिल्म का पूरा नाम गैंगलैंड द सिटी ऑफ क्राइम है।

हंटर 2

क्राईम एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म हंटर का सीजन 2 एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए सुनील शेट्टी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

25 जुलाई 2025

अंटिल डॉन

हॉलीवुड में बनी यह एक हॉरर सर्वाइवल फिल्म है जो नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में 25 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।

रंगीन

रंगीन नाम की यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म 25 जुलाई 2025 से रिलीज की जाएगी।जिसमें कहानी डार्क कॉमेडी से भरपूर है।

द प्लॉट

कोरियन लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसका नाम द प्लॉट है 25 जुलाई 2025 से लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन

इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में 25 जुलाई 2025 से बुक माय शो के प्लेटफार्म पर रेंट पर देखने को मिल जाएगी।

सौकान सौंकनाय 2

ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंजाबी लैंग्वेज में बनी फिल्म 25 जुलाई 2025 से देखने को मिलेगी जिसकी कहानी कॉमेडी से भरपूर है। अगर आप एक फील गुड वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर ट्राई करें।

मंडाला मर्डर्स

वाणी कपूर की मुख्य भूमिका वाली ये सीरीज जिसकी कहानी क्राईम थ्रिलर इन्वेस्टिगेशन पर आधारित नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 जुलाई 2025 से देखने को मिल जाएगी।

सरजमीन

जिओ हॉटस्टार पर इस फिल्म का डायरेक्ट प्रीमियर किया जाएगा इसलिए ये किसी थिएटर में रिलीज ना होकर यह फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्रीमियर करेगी 25 जुलाई 2025 को।

27 जुलाई 2025

जेब्रा

तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर हिंदी डब में 27 जुलाई 2025 को दोपहर 1:00 बजे प्रसारित की जाएगी।

READ MORE

7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Trainwreck Balloon Boy Review: क्या होगा जब एक बाप का एक्सपेरिमेंट बन जाए बेटे के लिए मुसीबत, जानिए क्या है सच्चाई

I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts