27 जून 2025 को रिलीज़ हुई विजय एंटनी, अजय धीशान, पी. समुथिरकानी की तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म मार्गन का निर्देशन लियो जॉन पॉल द्वारा किया गया था। विकिपीडिया के अनुसार 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला जिस कारण इसे सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। IMDB पर इसे 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है। जिन दर्शकों को इसके हिंदी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था उनके लिए खुशखबरी यह है कि इसे अब ओटीटी पर रिलीज़ किया जाने वाला है। आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर मार्गन हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिलेगी।
कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी मार्गन फिल्म
मार्गन फिल्म को 25 जुलाई से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। प्राइम पर इसे मल्टी लैंग्वेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें हिंदी भाषा भी शामिल है। यह ओटीटी पर भारत के साथ-साथ विश्वभर में रिलीज़ की जानी है।
मार्गन प्राइम वीडियो के साथ-साथ Tentkotta ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ होगी। Tentkotta दक्षिण भारत का ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो साउथ भाषा की फिल्में जैसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों और टीवी शो को उपलब्ध कराता है। Tentkotta ओटीटी का मुख्य उद्देश्य भारत से बाहर रह रहे लोगों को फिल्मों के माध्यम से अपने देश और संस्कृति के साथ जोड़े रखना है।
क्या खास है मार्गन में
एक अजीब हत्या जो दिल दहला दे और इसकी इन्वेस्टिगेशन देखकर दिमाग के तार खुल जाते हैं, जहां इन्वेस्टिगेशन के टाइम अपर पुलिस को मिलने वाले सबूत खुद पुलिस को ही चकमा देते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी मार्गन की भी है। विजय एंटनी की यह दो घंटे बारह मिनट की फिल्म की शुरुआत में एक लड़की की लाश कचरे के ढेर में मिलती है। यह काम किसी आम इंसान का नहीं बल्कि एक ऐसे सीरियल किलर का है जो मारने के बाद ऐसा इंजेक्शन लगाता है जिससे मरने वाले का पूरा शरीर काला पड़ जाता है।
विजय एंटनी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जिनकी बेटी की हत्या भी इसी तरह से कर दी गई थी। आगे कैसे विजय इस सीरियल किलर को पकड़ते हैं यही सब देखने को मिलता है। सीरियल किलर की इन्वेस्टिगेशन कब डार्क मोड़ ले लेती है, पता ही नहीं लगता।
मार्गन अपने सस्पेंस और थ्रिल के साथ शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह से कामयाब रहती है। इस सच और झूठ सुपरनेचुरल में फंसी हुई इस कहानी को प्रेडिक्ट करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जैसा है। मार्गन 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जानी है जहां पर सब्सक्रिप्शन लेकर यह फिल्म देखी जा सकती है।
READ MORE
7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”







