Gevi Tamil Movie Review Hindi: पहाड़ों की अनकही दास्तान जो दिल को छू जाती है”

Gevi Tamil Movie Review Hindi

तमिल सिनेमा में नई नई प्रतिभाएं उभर रही हैं और डेब्यू डायरेक्टर तमिल धयालन ऐसी ही एक मजबूत आवाज हैं जिन पर नजर रखनी चाहिए। उनकी फिल्म “गेवी” कोडईकनाल के पास एक छोटे से गांव की जिंदगी पर आधारित है। ये फिल्म कभी कभी थोड़ी धीमी लग सकती है लेकिन इसकी ईमानदार कहानी इतना गहरा असर डालती है कि बाकी सब कुछ फीका पड़ जाता है।

मैंने इसे देखा तो लगा जैसे मैं खुद उन पहाड़ों में घूम रहा हूं, जहां जिंदगी की जद्दोजहद हर रोज की बात है। फिल्म की शुरुआत ही ऐसी है कि दिल दहल जाता है, एक भूस्खलन की वजह से गांववाले घायलों को स्ट्रेचर पर ढोते हुए अस्पताल की ओर भागते हैं।

अंधेरी रात सिर्फ टॉर्च और सोडियम लैंप की रोशनी में ये दृश्य इतना असली लगता है कि आप सोचने लगते हो,ये तो इनकी रोजमर्रा की जिंदगी है जिसमे बीमार पड़ना, मदद की गुहार लगाना, लेकिन सिस्टम से कुछ नहीं मिलना। फिर भी फिल्म सिर्फ दर्द नहीं दिखाती बल्कि गांव की खुशियां रिश्ते और संस्कृति को भी खूबसूरती से पिरोती है।

Gevi Tamil Movie
Image Credit: Social Media

कहानी

फिल्म की आत्मा है मंधरई और मलैयन का प्यारा जोड़ा जिन्हें शीला राजकुमार और आधवन ने शानदार तरीके से निभाया है। ये दोनों अपने आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं और उनकी जिंदगी गांव की मुश्किलों से घिरी हुई है। लेकिन निर्देशक ने इन मुश्किलों के बीच रिश्तों की नाजुकता को इतनी खूबसूरती से दिखाया है कि आप इमोशनल हो जाते हो।

जैसे वो सीन जहां बारिश में फंसकर गर्भवती पत्नी कहती है कि बारिश की बूंदें जैसे बच्चे के चुंबन हैं, और पति हंसते हुए जवाब देता है कि उसे तो लगता है बच्चा पेशाब कर रहा है, ये छोटा सा पल इतना क्यूट और पावरफुल है कि जब फिल्म वापस मौजूदा वक्त में लौटती है जहां दो जिंदगियां खतरे में हैं, तो आप महसूस करते हो कि उनकी लड़ाई सिर्फ जीने की नहीं, बल्कि इन छोटी छोटी खुशियों को बचाने की है।

गांव के हर इंसान को इतनी गहराई से लिखा गया है कि वो रियाल लगते हैं। लेकिन अफसोस, बाहर के किरदार जैसे राजनेता या पुलिस वाले एकदम सपाट और सिर्फ बुरे दिखाए गए हैं, ये फिल्म की एक कमजोरी है,फिर भी ये कहानी आपको गेवी के दुनिया में खींच ले जाती है, जैसे आप खुद वहां के हिस्से हो। मैंने देखते वक्त सोचा, कितनी फिल्में ऐसी बनती हैं जो असली भारत की तस्वीर दिखाती हैं?

Gevi Tamil Moie Poster
Image Credit: Social Media

सिस्टम की अनदेखी सच्चाई

गेवी सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि ये दिखाती है कि कैसे सत्ता के खेल में गरीबों की बगावत भी अनसुनी रह जाती है, मिडिलमैन भी सिस्टम के शिकार होते हैं ये फिल्म बखूबी उजागर करती है। गाने और लिरिक्स जैसे “ईसन सोनालुम राशन केडैकुमा” के जरिए ये सिस्टम की खराब नीतियों पर वार करती है।

ये आपको सोचने पर मजबूर कर देती है कि हमारे देश में ऐसे कितने गांव हैं जहां बुनियादी सुविधाएं सपना हैं। निर्देशक ने पावर हायरार्की को मल्टी डायमेंशनल तरीके से दिखाया है, जिसमे न सिर्फ गरीबों की लड़ाई, बल्कि ये भी कि कैसे ये लड़ाई ऊपर वालों के लिए महज एक आवाज है।

मैंने इसे देखकर महसूस किया कि ये फिल्म उन अनदेखे लोगों की आवाज है जो पहाड़ों में खो जाते हैं। अगर आप सोशल इश्यूज पर बानी फिल्में देखना पसंद करते हो, तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

सिनेमेटोग्राफी और विजुअल्स:

फिल्म की असली ताकत है इसकी शूटिंग जिसे सिनेमेटोग्राफर जगन जया सूर्या को सलाम, शुरुआती सीन में जब गांववाले भूस्खलन के शिकार को शोक मनाते हैं, कैमरा दूर जाकर एरियल व्यू कैप्चर करता है, बस एक छोटा सा स्पॉट पहाड़ों के विशालकाय फैलाव में जहां ये लोग अकेले अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

ये इमेज इतनी बोलती है कि शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती ये दिखाती है कितने अनसुने और अनदेखे हैं ये लोग। हर फ्रेम कहानी की रॉनेस को बढ़ाता है जैसे पीली रोशनी वाली रातें या पहाड़ों की चुनौतियां। मुझे लगा जैसे कैमरा खुद एक साइलेंट ऑब्जर्वर है, जो इनकी जिंदगी की हकीकत को कैद कर रहा है।

मजबूती और कमजोरियां:

कुल मिलाकर, गेवी एक प्रभावशाली फिल्म है जो धीमे पेस के बावजूद आपका ध्यान बांधे रखती है। इसकी ईमानदारी और सोशल मैसेज इसे खास बनाते हैं, हां बाहर के किरदारों का लेखन थोड़ी निराशा देता है लेकिन गांववालों की डेप्थ इसे बैलेंस कर देती है।

अगर आप रियलिस्टिक सिनेमा पसंद करते हो तो इसे जरूर देखो। मेरे हिसाब से ये उन फिल्मों में से एक है जो आपको लंबे वक्त तक याद रहती हैं।

read more

Bigg Boss 19 Contestants List: अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैज़ू और श्रीराम चंद्र की एंट्री कन्फर्म?

Bun Butter Jam Movie Review: दोस्ती, प्यार और पारिवारिक ड्रामे की मजेदार रोलरकोस्टर राइड।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts