बिगबॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है,सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 आने वाला है। जिसके लिए कई सिलेब्रिटीज और यूट्यूबर को अप्रोच किया जा रहा है। आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट को लेकर अपडेट आ रही है। अब हाल ही में कलर्स टीवी के शो उड़ान से फेम पाने वाली मीरा देवस्थले को कन्फर्म बताया जा रहा है।
मीरा देवस्थले करेंगी बिगबॉस में एंट्री:
पिछले कुछ दिनों से कई नाम बिगबॉस की अप्रोच लिस्ट में आ चुके है। अब biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट्स के अनुसार मीरा देवस्थले को कन्फर्म बताया जा रहा है। मीरा ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो उड़ान में चकोर की भूमिका निभाई थी, इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

सूत्रों के मुताबिक मीरा देवस्थले को बिग बॉस 19 का ऑफर मिला था और बताया जा रहा है कि उन्होंने इस शो में एंट्री करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर उनके फैंस इस खबर से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
पिछली बार भी मिला था ऑफर:
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के पिछले सीजन बिगबॉस 18 के लिए भी मीरा देवस्थले को मेकर्स ने अप्रोच किया था, पर कुछ कारणवश मीरा ने बिग बॉस के घर के बुलावे को ठुकरा दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने पैसों की वजह से बिगबॉस 18 के लिए इनकार कर दिया था। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी।
मीरा देवस्थले ने उड़ान में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और घर घर में लोकप्रियता हासिल की ऐसे में बिगबॉस में उनकी मौजूदगी इस नए सीजन को और आकर्षित बना सकती है साथ ही उनके फैंस को उनको करीब से जानने का मौका मिलेगा अब देखना यह है कि वह इस नए सीजन का हिस्सा बनती है या नहीं।
कन्फर्म लिस्ट में है इनके नाम:
मीरा देवस्थले के अलावा भी कुछ ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्हें बिगबॉस 19 के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। जिसमें धनश्री वर्मा,श्री राम चंद्र और हुनर हाली का नाम सामने आया है। हालांकि इनकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर रिपोर्ट की माने तो इन कंटेस्टेंट की बिगबॉस 19 में एंट्री लगभग कन्फर्म मानी जा रही है।
READ MORE
Srk Minor injury Buzz: शाहरुख खान की हल्की चोट की खबर: ‘किंग’ शूटिंग में क्या हुआ वाकई?
Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू
Amaran Box Office Collection Day Amaran Box Office Collection Day