Upcoming Movies 25 July: सन ऑफ सरदार, अफरा तफरी, द फनटैस्टिक फोर और महावतार नर्सिम्हा जैसी फिल्मे आपके हफ्ते को बनाएंगी खास

Upcoming Movies 25 July

Upcoming Movies 25 July:हर हफ्ते की तरह यह हफ्ता भी फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में थियेटर रिलीज के लिए तैयार है जिसमें सन ऑफ़ सरदार 2 जैसी फ़िल्में भी शामिल है कॉमेडी इमोशंस और रोमांस के मिले-जुले मिश्रण के साथ ऐसी ही और भी कई फिल्में इस हफ्ते थिएटर में देखने को मिलेंगी। आईए जानते हैं इन फिल्मों की पूरी जानकारी कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते रिलीज होंगी।

25 जुलाई 2025

द फंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स

1 घंटा 55 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह सुपर हीरो फिल्म जिसकी कहानी स्पेस साइंस फिक्शन से जुड़ी हुई है 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है। एक्शन एडवेंचर और साइंस फिक्शन से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म के डायरेक्टर है मैट शकमान और कहानी लिखी है जोश फ्रीडमैन, एरिक पर्सन और जैफ कप्लान ने। मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी,जोसेफ क्वीन, एबोन मॉस बचरच जैसे कलाकारों के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे जूलिया गारनर, राल्फ एनेशन, नताशा लियोनी, सारा नाइल्स, पॉल वाल्टर,माथेव वुड, ब्रांडन बुर्के आदि।

महावतार नरसिंहा

हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज होने वाली यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 10 मिनट का है ड्रामा से भरपूर ये एनिमेटेड फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसे डायरेक्शन दिया है अश्विन कुमार ने इनके साथ मिलकर कहानी लिखी है जयपूर्ण दास और रुद्र प्रताप घोष ने। क्लीम प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म में कहानी राक्षस हिरणकश्यप और भगवान विष्णु के बीच बदले की भावना को प्रस्तुत करती है। किस प्रकार राक्षस हिरणकश्यप भगवान विष्णु से बदला लेने के लिए हुकुम भगवान बताता है और फिर उसका पुत्र कैसे भगवान विष्णु का भक्त बन जाता है यह सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

सन ऑफ़ सरदार 2

फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म भी 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होना थी पर अब बदल कर एक अगस्त कर दी गयी है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए अजय देवगन और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर है विजय कुमार अरोड़ा और कहानी लिखी है मोहित जैन के साथ जगदीप सिद्धू ने। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे रवि किशन,अश्विनी कलसेकर, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, बिंदु दारा सिंह, दीपक दोबरियाल, रोशनी वालिया,मुकुल देव आदि। 2012 में इसका पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था जिसके लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है।

थलाइवन थलाइवी

तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी रोमांस कॉमेडी और फील गुड वाले एलिमेंट से भरपूर है 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी इसके डायरेक्टर हैं पंडिराज और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है मुख्य कलाकारों में विजय सेतुपति, योगी बाबू, निठिया मेनन, रोशनी हरिप्रियन, काली वेंकट, चैंबन विनोद जोश, दीपक शंकर और आरके सुरेश जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी हमें दो जिद्दी प्रेमियों को दिखाती है जो एक अशांत रिश्ते से होते हुए गुजरते हैं जहां उन्हें जुनून और आपसी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।अपनी इस यात्रा के दौरान कैसे दोनों और भी गहरे बंधन में बंध जाते हैं जो भावनाओं से भरा हुआ है।

मारीसन

कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटा 30 मिनट का समय देना होगा इस हफ्ते थिएटर से रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के डायरेक्टर ने सुरेश शंकर और कहानी लिखी है कृष्णमूर्ति ने। फहद फासिल,वादीवेलु और कोवई सरला जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसका प्रोडक्शन E4 एक्सपेरिमेंट और सुपर गुड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।

सो लॉन्ग वैली

हिंदी लैंग्वेज में बनी क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसमे कहानी आपको दो बहनों की दिखाई जाती है जिसमें से एक घंटो पहले शिमला से मनाली के लिए निकलती है लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंची है टू वहीं दूसरी तरफ उसकी बहन मनाली पुलिस स्टेशन पहुंचती है इस बात की रिपोर्ट करने के लिए।जब पुलिस जाँच शुरू करती है तो चौकाने वाले सच सामने आते है जिसे जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।फिल्म के निर्देशक है मान सिंह और इनके साथ कहानी लिखी है पंकज उनियाल ने।मुख्य कलाकारों में त्रिधा चौधरी,आकांक्षा पूरी, विक्रम कोचर,मान सिंह, अलीशा परवीन आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे।25 जुलाई 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

रासा

हिंदी लैंग्वेज में बनी थ्रीलर और फैंटेसी से भरपूर फिल्म जिसकी कहानी एक युवा शेफ वरुण को दिखाती है जिसे एक महान शेफ अनंत के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कैसे वो इस दुर्लभ मौके को पाता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म और को देखना होगा।फिल्म का रन टाइम है 2 घंटा 13 मिनट और फिल्म के डायरेक्टर हैं अंगीथ जयराज और प्रीतीश जयराज और कहानी लिखी हैं रतुजा पाटिल ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में शिशिर शर्मा,ऋषि बिस्सा, विशिष्टा चावला, श्रीदीप भट्टचार्य,राजीव के कुमार आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।

READ MORE

Upcoming Movies 25 July: सन ऑफ सरदार, अफरा तफरी, द फनटैस्टिक फोर और महावतार नर्सिम्हा जैसी फिल्मे आपके हफ्ते को बनाएंगी खास

The Nice Guy Episode 3 And 4 Release Date: कैसे सेओक चिओल अपने गैंगस्टर अतीत के प्रभाव से निकलेगा बाहर, जानने के लाइट देखें नेक्स्ट एपिसोड

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts