भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार नसरुद्दीन शाह जिन्होंने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई वह अब 75 साल के होने वाले हैं। एक्टिंग में अपने आपको खो देने वाले अभिनेता की कहानी बहुत दिलचस्प है। आजकल नसीरुद्दीन शाह कहां है और क्या करते है जानेंगे इस आर्टिकल में।
पैरलल सिनेमा से की शुरुआत:
20 जुलाई 1950 को लखनऊ के पास स्थित बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शाह ने साल 1979 की फिल्म निशांत से अपने अभिनय की पहली झलक दिखाई। इस फिल्म में उनके साथ शाबाना आज़मी और स्मिता पाटिल नज़र आई थी। फिल्म ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया पर नसीरुद्दीन शाह के अभिनय को खूब सराहना मिली। इसके बाद वह 1980 में आक्रोश,अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है और स्पर्श जैसी फिल्मों में नज़र आए जिससे उनकी अभिनय की दुनिया में पकड़ मजबूत हो रही थी और फिर उन्होंने मंडी,अर्ध सत्य और चक्र जैसी फिल्मों में भी काम किया।इसके अलावा उन्होंने कमर्शियल फिल्मों की तरफ भी रुख किया जिसमें हम पांच,जाने भी दो यारो,त्रिदेव,मोहरा और सरफरोश जैसी फिल्म शामिल है।

PIC CREDIT X
16 साल बड़ी लड़की से की शादी:
नसीरुद्दीन शाह ने साल 1969 में अपने से 16 साल बड़ी उम्र की महिला मनारा सीकरी से शादी की। इस प्यार की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हुई थी जहां वह पढ़ते थे। इन दोनों की एक बेटी हिबा शाह है पर शादी के कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बाद उनकी मुलाकात अभिनेत्री रत्ना पाठक से हुई दोनों के बीच प्यार पनपा और साल 1982 में उन्होंने अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी कर ली। इनसे उनके दो बीते हुए जिनका नाम इमाद शाह और विवान शाह है। हालांकि नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उनकी बेटी ही भाषा भी उनके पास मुंबई आकर रहने लगी।
अभिनय में सक्रिय:
उनकी हालिया अपडेट की बात करे तो नसीरुद्दीन शाह मुंबई में रहते है। हाल ही में वह सोनू सूद की फिल्म “फतह” में नज़र आए थे और वह जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले है जिसमें दिलजीत दोसांझ,शरवरी वाघ और समय रैना जैसे कलाकार नज़र आयेंगे। इसी के साथ वह विजय वर्मा की फिल्म गुस्ताख इश्क में भी नज़र आने वाले है जिसमें फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी भी दिखाई देंगे। इस उम्र में भी वह सिनेमा को अपना योगदान दे रहे है जो उनकी भारती सिनेमा के प्रति प्यार को दर्शाता है।
READ MORE







