Yoo Je Won जैसे डायरेक्टर जिन्हें लव रोमांस से भरपूर शो बनाने के लिए जाना जाता है, जिसमें क्रैश कोर्स इन रोमांस,लव नेक्स्ट डोर,द स्माइल हैज़ लेफ्ट योर आईज और टुमारो विथ यू जैसे और भी कई शो के नाम शामिल है।अपनी इन्हीं हाईएस्ट रेटिंग शो की लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए यू जे वॉन अपने निर्देशन में बना एक और शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है, लव टेक टू Love Take Two।ये शो लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होने वाला है जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर Yeom Jung Ah,Park Hae Joon,Choi Yun Ji,Kim Min Kyu जैसे कलाकारों के साथ सपोर्टिंग रोल में Kang Ae Sim,Jung Young Joo,Park Soo Young, Kim Mi Kyung, Yang Kyung Won,Kim Sun Young,Jo Beom Gyu और Lee Tae Hun जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
आईए जानते हैं इस आने वाले शो की कहानी क्या होने वाली है और हमें ये शो कब और किस प्लेटफार्म पर कौन कौन सी लैंग्वेज के साथ देखने को मिलेगा।
लव टेक टू स्टोरी:
इस अपकमिंग शो की कहानी की शुरुआत ली जी अन (येओम जंग आह) जैसी कलाकार के साथ होती है जो एक सिंगल मदर है लेकिन किसी भी हाल में उसने अपने आत्मविश्वास को नहीं छोड़ा है बल्कि अपने अकेलेपन का इस्तेमाल ताकत की तरह किया।ली जी अन एक सिंगल मदर एक निर्माण स्थल प्रबंधक की तरह काम करती है और हर प्रतिक्रिया पर अपनी तेज़ नज़र रखती है। इनकी एक बेटी भी होती है जिसका नाम है ली ह्यो री (चोई यूं जी) ये एक मेडिकल स्टूडेंट है जिसे देखकर ली जी अन खुश होती है और अपने जीने की वजह जानती है।
लेकिन मां बेटी के बीच का रिश्ता तब बदल जाता है जब ली जी अन के जीवन में उसका पहला प्यार रयू जियोंग सियोक (पार्क हे जून) एक बार फिरसे वापस आता है जो खुद भी एक सिंगल फादर है और अपने बेटे रयू बो ह्योन (किम मिन क्यू )के साथ रह रहा होता है। लेकिन धीरे-धीरे रिश्ता एक नया मोड़ लेता है जब ली ह्यो री और रयू बो ह्योन के बीच एक नया रिश्ता पनपने लगता है।अपनी माँ से रिश्ता खराब करने के बाद फूलों की खेती में विशिष्टता रखने वाले रयू बो ह्योन के लिए ली ह्यो री अपने दिल में ऐसी जगह बनाती है कि वो रोज़ उसके घर के सामने आकर रुकने लगती है और क्या रयू बो ह्योन भी उसके प्यार में पड़ेगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो की रिलीज़ का इंतजार करना होगा जो आपको एक इंट्रेस्टिंग लवस्टोरी के साथ कॉमेडी भी प्रेजेंट करती है।

लव टेक टू रिलीजिंग इनफार्मेशन:
इस रोमांटिक कहानी को देखने के लिए जिसमें कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भी एड किया गया है आपको 15 दिन का इंतज़ार और करना होगा।12 एपिसोड वाले इस शो का प्रीमियर 4 अगस्त 2025 को किया जायेगा। हर सोमवार और मंगलवार को इसके एक एक एपिसोड रिलीज़ होंगे जिसके अकॉर्डिंग हर हफ्ते दो एपिसोड रिलीज़ किये जायेंगे।60 मिनट के रनिंग टाइम वाले इस शो का अंतिम एपिसोड 9 सितम्बर 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।
क्या ये शो हिंदी डब में रिलीज़ होगा?
कोरिया में ये शो tvn पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में देखने को मिलगा और वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर। अभी हिंदी डब की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल में रिलीज़ की पूरी कन्फर्मेशन है।जैसे ही हिंदी डब से जुड़ी कोई कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE