Anjum fakih: न फोन, न ए.सी, न अलार्म अंजुम फ़ाकीह ने सुनाया अपना दर्द जल्द ही करेंगी छोरियाँ चली गांव रियलिटी शो में एंट्री

by Anam
Anjum fakih

Anjum fakih:कुंडली भाग्य से लोकप्रियता पाने वाली अंजुम फ़ाकीह र “छोरियाँ चली गांव” रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली है। उन्होंने बताया कि इस शो को लेकर वह काफी एक्साइटेड है पर थोड़ी चिंतित भी की वह अपने फोन और ए.सी के बिना कैसे रहेंगी

शो में जाने के लिए है एक्साइटेड:

अंजुम फ़ाकिह एक एक्ट्रेस है जिन्होंने कुंडली भाग्य में सृष्टि के मजेदार किरदार से दर्शकों का दिल जीता। और अब वह रियलिटी शो छोरियाँ चली गांव में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाली है। विरल भयानी के साथ हुए इंटरव्यू में अंजुम ने इस शो को लेकर काफी बात चीत की जब उनसे पूछा गया कि वह कितने एक्साइटेड है इस रियलिटी शो के लिए तो उन्होंने बताया कि “यह फन इनोवेटिव और क्रेज़ी कॉन्सेप्ट वाला शो है शहर की लड़की को जाकर गांव की जिंदगी बसर करनी है और यह आइडिया बहुत अलग है अंजुम के अनुसार जिस किसी ने भी इस कॉन्सेप्ट के बारे में सोचा उसे सलाम करना चाहिए”।

मैं अपने गांव कभी नहीं गई:

आगे इंटरव्यू के दौरान अंजुम बताती है कि वह चिपलून रत्नागिरी गांव से है पर वह खुद अपने गांव कभी नहीं गई। तो वह गांव के लोगों के साथ कैसे रहेंगी कैसे सरवाइव करेंगी लोगों से उनकी कितनी बनेगी और कितनी नही यह सब देखना होगा। इसके बाद उनसे पूछा गया कि गांव जा कर वह अपनी कौनसी चीजों को सबसे ज्यादा मिस करेंगी जिस पर अंजुम फ़ाकिह ने बताया कि फोन के बिना उनका रहना बहुत मुश्किल है वह अपने फोन के बिना नहीं रहती इसके अलावा अलार्म, ए.सी और किंडल के बिना रहना उनके लिए टफ होगा वह उन्हें मिस करेंगी।

मुझे ब्रेक से नफरत है:

अंजुम फ़ाकिह एक था राजा एक थी रानी,कुंडली भाग्य,नागिन 5, बड़े अच्छे लगते है 2 और देवांशी जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की झलक दिखा चुकी है।साल 2023 में वह कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में भी स्टंट करती नज़र आई थी। जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने ब्रेक क्यों लिया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रेक नहीं लिया और ब्रेक से उन्हें नफरत है वह सिर्फ अच्छे मौके और काम की तलाश में थी साथ ही वह खुद पर भी काम कर रही थी।

READ MORE

Saiyaara:मोहित सूरी की सय्यारा कम प्रमोशन, बड़ा कलेक्शन

Superman 2025: सुपरमैन क्यों बना? INDIAN संस्कारों का दुश्मन?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts