सोचिये,क्या होगा अगर सालों बाद आपका कोई सपना पूरा हो और वो सपना खुद एक आफत बन जाये, कुछ ऐसी ही इमोशंस से भरपूर सपनों के सच होने की कहानी आपको इस कोरियन फिल्म में देखने को मिलेगी जो 18 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा। थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के डायरेक्टर है किम ताए जून और शारों एस.पार्क साथ ही फिल्म की कहानी के लेखक भी किम ताए जून ही है।
आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी और का ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।
वॉल टू वॉल मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत नो यू संग (कांग हा नेउल) के साथ होती है जो अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद अपने खुद के घर का सपना पूरा करता है ताकि जिंदगी को सुकून के साथ बिता सके लेकिन कहानी एक नया मोड़ लेती है जहाँ नो यू संग का नए घर में जाते ही नई परेशानिया शुरू हो जाती है।
[KSHOW] 250715 #Netflix Suspense-thriller film 𝗪𝗮𝗹𝗹 𝗧𝗼 𝗪𝗮𝗹𝗹 casts at korean radio show "Cultwo Show" 💙
— 강하늘 • KANG HA NEUL PH 🇵🇭 (@OfficialKHNPH) July 15, 2025
Premieres this July 18 at 4PM KST (3PM PHT) 📺
📸 cultwoshow, realtaekyun#두시탈출컬투쇼 #84제곱미터 #WalltoWall #KangHaneul #강하늘 #カンハヌル #姜河那 #คังฮานึล pic.twitter.com/mHdC9GIGNQ
जिस अपार्टमेंट में वो रह रहा होता है वहां कुछ खट पट की आवाज़ लगातार आती रहती है।ये आवाज़ कहाँ से आरही है और क्यों इस सबका पता लगाते लगाते नो यू संग नई मुसीबतों में फंस जाता है।वो कौन सी नई मुसीबते है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
साइकोलॉजिकल ड्रामा और थ्रीलर से भरपूर इस फिल्म की शुरुआत जिस तरह से होती है आप फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।जिस तरह से कहानी का साइकोलॉजिकल मोड़ दिखाया जाता है मेकर्स का बेहतरीन वर्क देखने को मिलता है।फिल्म की पेसिंग भी फ़ास्ट है जिसकी वजह से आप बिलकुल भी बोरिंग फील नहीं करेंगे।मेन करैक्टर कांग हा नेउल की ज़बरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जो बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगी।
निष्कर्ष:
अगर आपको साइकोलॉजिकल ड्रामा में इंट्रेस्ट है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी जो हमें डायरेक्टली दिखाती है इकोनॉमिकल सिचुएशन किस तरह हमारी लाइफ पर सीधे इफ़ेक्ट डालती है।साथ ही थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।कहानी शुरुआत में ज़्यादा इंगेजिंग है जो सेकंड हाफ में थोड़ा सा और बेहतर किया जा सकता था।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस कोरियन फिल्म को जिसे हिंदी डब में रिलीज़ किया गया है 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
रणबीर सिंह की फिल्म में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री साथ में बॉबी देओल भी होंगे शामिल
Singer Shaan Interview: मेम्स, म्यूजिक और नए सिंगर्स पर कसा तंज।
Ramayana 2026: क्या आदिपुरुष की गलतियों से सीखेगी नितेश तिवारी की रामायण।